पटना में Singer के साथ गैंगरेप, 3 युवकों ने कार्यक्रम में गाने के बहाने बुलाया फिर बारी-बारी किया दुष्कर्म

राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत ज्योति बाबा पाठे में शुक्रवार रात सामूहिक दुष्कर्म की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीन युवकों ने Singer को गाने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन वे तीनों उसे कमरे में ले गए और उसके साथ गंदा काम किया।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद की रहने वाली 28 वर्षीय युवती राजधानी पटना के मीठापुर में रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में Singer का काम करती है।

पता चला है कि शुक्रवार की देर रात रामकृष्ण नगर निवासी पिंटू कुमार, संजीव कुमार और कारू कुमार ने लड़की को एक शादी हॉल में गाने के लिए बुक कराया था. Singer जब वहां पहुंची तो वहां कोई कार्यक्रम न देखकर हैरान रह गई। इससे पहले कि Singer कुछ समझ पाती, तीन युवक उसे जबरन एक कमरे में ले गए और बारी-बारी से उसके रेप का वीडियो बना लिया।

वहीं Singer किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से भागकर दूसरे कमरे में पहुंची और अंदर से दरवाजा बंद कर पुलिस को फोन किया।
Mahindra Cars Price April 2022: महज 2 मिनट में पढ़ें महिंद्रा की सभी 10 गाड़ियों की नई कीमतें
खबर मिलते ही पुलिस मैरिज हॉल पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और तीन गोलियां बरामद की हैं। रामकृष्ण नगर प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है।