‘का बा’ गाना गावे वाली Neha Rathore के अब यूपी में ससुराल बा… चौंक गए न, पढ़िए सिंगर ने कब और किससे रचाई शादी

अपने गाने ‘यूपी में का बा’ से चर्चा में आईं मशहूर सोशल मीडिया स्टार Neha Rathore अब यूपी की बहू हैं. नेहा सिंह परिणय सूत्र में बंधी। यूपी की राजनीति में तहलका मचाने वाली नेहा ने बिहार में बैठकर अपने मंगेतर और दोस्त हिमांशु सिंह से शादी की है.
जानिए कौन हैं हिमांशु सिंह, जिनकी दुल्हन हैं नेहा
हिमांशु अंबेडकर नगर का रहने वाला है। हालांकि नेहा मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं। मंगलवार को उसने लखनऊ के अंबेडकर नगर स्थित हिदी पकड़िया निवासी हिमांशु सिंह से शादी की। हिमांशु के पिता का नाम सूर्यकांत सिंह था।
दोस्ती का रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंचा
कहा जाता है कि हिमांशु और नेहा एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और अब उनका प्यार शादी में बदल गया है। शादी के दौरान नेहा साड़ी पहने नजर आईं। शादी में उनके परिवार के साथ सिर्फ दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे।

कानपुर से पढ़ाई की हैं नेहा, ‘यूपी में का बा’ से चर्चा में आईं
Neha Rathore ने कानपुर से पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई भोजपुरी गाने गाए। हालांकि Neha Rathore लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन ‘यूपी में का बा’ गाना उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर ले गया। इस गाने को लेकर काफी लड़ाई हुई थी और इसके खिलाफ ढेर सारे गाने भी आए थे.

‘यूपी में तोहार ससुराल बा’, नेहा के गाने पर अब यूजर कर रहे कमेंट

Neha Rathore ने इलाहाबाद में पढ़ने वाले छात्रों के बारे में एक गाना भी गाया जो बहुत लोकप्रिय हुआ। नेहा सिंह राठौर के विधानसभा चुनाव गीत ‘यूपी में का बा’ ने मचाया तहलका, अब लोग ‘यूपी में तोहर ससुराल बा’ कहकर वही कमेंट कर रहे हैं.