Ayodhya की सरयू नदी में स्नान के दौरान दंपत्ति को Kiss करना पड़ा महंगा, रामभक्तों ने जमकर की पति की पिटाई, देखें VIDEO

Ayodhya में सरयू नदी में नहाते समय एक जोड़े को चूमना महंगा पड़ गया, जब उन्हें पास खड़े राम भक्तों ने पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद लोग सरयू नदी में नहाते समय एक दूसरे को किस कर रहे था कि इतने में वहां मौजूद लोगों को यह सही नहीं लगा और पति की पिटाई कर दी।
कहा जाता है कि उन्होंने नहाते समय अपनी पत्नी को नदी में किस किया। उस समय मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना Ayodhya में सरयू नदी तट पर राम की पैड़ी के पास घटी है जहां नव दंपती के साथ के साथ यह हिंसा हुई है।
Husband and wife were kissing in the holy river Saryu in #ShriRam city #Ayodhya angry devotees dragged them out, beat up the husband
People are not ashamed to do obscenities at religious places.#Hindutva #UttarPradesh pic.twitter.com/AGcHkdzoh4
— Mitesh Bambhaniya (@IamMitesh86) June 22, 2022
वहीं Ayodhya के एसएसपी शैलेश पांडे ने कैमरे के बाहर कहा कि उन्हें अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलते ही वह कार्रवाई करेंगे।

उधर, जब संतों को इस घटना की जानकारी हुई तो श्री रामबल्लवकुंज के प्रमुख पति राजकुमार दास ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की अश्लील हरकत करना ठीक नहीं है. तीर्थ स्थान में धर्म और मर्यादा का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढ़े-70 साल के doctor को युवती से हुई मोहब्बत, इश्कबाजी में 2 करोड़ का चूना लगा गई महबूबा