दुनिया का एक मात्र ऐसा गाँव जहाँ धूप में जाने से ही जल जाते है लोग, क्या है इसकी वजह

यह दुनिया कितनी अजीब है, हर जगह की अपनी कहानी है, जिसे सुनते ही आपके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। आज हम एक ऐसे शहर की बात करने जा रहे हैं जहां लोग धूप में निकलते ही जलने लगते हैं।
दुनिया का एक मात्र ऐसा गाँव जहाँ धूप में जाने से ही जल जाते है लोग यह सब ब्राजील में होता है। यहां के लोगों को सूरज की रोशनी से एलर्जी है, जिससे घर से बाहर निकलने पर उनकी त्वचा जल जाती है।
यहां के लोग एक बहुत ही बुरी बीमारी से पीड़ित हैं जो उनकी हालत का कारण है। इस बीमारी का एक नाम एक्सोडर्मा पिगमेंटोसम है जिसका मतलब XP होता है। सूत्रों का कहना है कि यह एक दुनिया का दुर्लभ बीमारी है। जिससे मानव की त्वचा धूप में पिघलने लगती है।
1 rupee महीने में दिया जायेगा 2 लाख का बीमा, जाने पूरी प्रक्रिया
हालांकि दस लाख लोगों में से एक को यह बीमारी है, लेकिन पूरा गांव इस बीमारी से ग्रसित है। इस गांव में छह सौ से ज्यादा लोग रहते हैं। जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, वैसे-वैसे कैंसर का खतरा भी बढ़ता जाता है।