डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड पर बुधवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां आने के साथ पीएम मोदी (PM Modi) अपने एक पुराने वादे को भी पूरा करेंगे। जो बात 7 महीने पहले अधूरी रह गई थी। दरअसल, पिछले साल 30 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) का यहां पर कार्यक्रम था। लेकिन उन्हें यहां पहुंचने में देर हो गई थी। रात के 10 बज गए थे इसलिए लाउडस्पीकर का उपयोग भी नहीं कर सकते थे। जिसके चलते मोदी लोगों को संबोधित नहीं कर पाए थे। जिसके लिए उन्होंने घुटने के बल बैठकर जनता से माफी मांग ली थी।
आज निभाएंगे वादा
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना माइक के ही अपनी कुछ बातें रखीं। उन्होंने देरी से आने पर माफी मांगते हुए वादा किया था कि वो जल्द दोबारा आएंगे। भारत माता के जयकारे लगवाने के बाद पीएम मोदी घुटने के बल बैठकर माफी मांगी। जिसपर जनता ने तालियों से उनका अभिवादन किया। ऐसा करके बिना कुछ कहे भी पीएम मोदी ने जनता का दिल जीत लिया था। आज पीएम मोदी वहां पहुंच कर अपना वादा निभाएंगे।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को 5500 करोड़ रुपए से अधिक की यहां के लोगों को सौगात देंगे। जिसके तहत उदयपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाए जाने के प्रॉजेक्ट का शिलान्यास करेंगे तो वहीं आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का भ्रमण करेंगे। साथ ही यहां एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल की आधारशिला भी रखेंगे।