कौन बनेगा सरपंच! त्रिकोणीय मुकाबला, देवरानी-जेठानी संग बहू भी चुनावी मैदान में

कौन बनेगा सरपंच! त्रिकोणीय मुकाबला, देवरानी-जेठानी संग बहू भी चुनावी मैदान में, मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग रंग दिखा रहे हैं. समरा पंचायत की तस्वीरें कई जगह देखी जा सकती हैं, अपनों के बीच कई जगह जंग चल रही है. ताजा घटना विंदर की है। यहां की ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा में देबरानी, भाभी और बहू एक साथ चुनावी मैदान में हैं.
कौन बनेगा सरपंच! त्रिकोणीय मुकाबला, देवरानी-जेठानी संग बहू भी चुनावी मैदान में,भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुरा की सरपंच सीट से एक ही परिवार की तीन महिलाओं के चुनाव लड़ने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सूत्रों के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र के निवर्तमान सरपंच राधेश्याम नरवरिया हैं।

कौन बनेगा सरपंच! त्रिकोणीय मुकाबला, देवरानी-जेठानी संग बहू भी चुनावी मैदान में
कौन बनेगा सरपंच! त्रिकोणीय मुकाबला, देवरानी-जेठानी संग बहू भी चुनावी मैदान में, इस बार उनके बड़े भाई विक्रम सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वहीं जब महिलाओं के लिए सीट आरक्षित की गई तो विक्रम ने अपनी पत्नी कमलादेवी को मैदान में उतारा। वहीं राधेश्याम ने अपनी पत्नी शीला को भी इस चुनाव में पाला है.
महापौर election में जीते नेता के परिवार के जीतने वाले बेटे-पत्नी को भी मिलेगा विधानसभा का टिकट, कमलनाथ का बयान

कौन बनेगा सरपंच! त्रिकोणीय मुकाबला, देवरानी-जेठानी संग बहू भी चुनावी मैदान में बहू भी चुनावी मैदान में
देबरानी-जेठानी जहां गांव के मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश में हैं, वहीं उनके भतीजे की पत्नी रचना भी मैदान में हैं. रचना खुद को युवा और शिक्षित उम्मीदवार बताकर वोट मांग रही हैं। राजनीति विज्ञान में एमए करने के बाद उन्होंने बीएड किया।
Rohit Sharma के जन्मदिन पर आज जानिए उनके जीवन से जुडी महत्वपूर्ण बातें
638 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद एक जिला पंचायत, जिला पंचायत के 157 सदस्य और 636 पंचायतों के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 875 जिला पंचायत सदस्यों, 6771 जनपद पंचायत सदस्यों, 22921 सरपंचों और 3 लाख 63 हजार 726 पंच पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं.