Sagar : बाइक को बचाने में पलटा पन्ना एसडीओ का वाहन, चालक घायल

Sagar 9 मई (हि.स.)। मीटिंग में शामिल होने आ रहीं पन्ना एसडीओ का वाहन सोमवार सुबह जिले के सनौधा थाना क्षेत्र में बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गया। इस घटना में वाहन चालक घायल हुआ है, जबकि एसडीओ को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
Sagar : जानकारी के अनुसार वाहन में डब्ल्यूआरडी विभाग की सहायक यंत्री वीणा चतुर्वेदी सवार होकर पन्ना से मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान सानौधा थाना क्षेत्र में वेबस नदी के पहले सामने से आ रही बाइक को बचाने में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
वहीं, बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर गिर गए। राहगीरों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सहायक यंत्री वीणा चतुर्वेदी सुरक्षित हैं, जबकि उनके चालक को मामूली चोट आई हैं।
चुनावी तैयारियों में जुटी Congress, दिग्विजय बोले- मध्य प्रदेश में सिंधिया कोई चुनौती नहीं
वहीं बाइक सवार राजेन्द्र चौधरी और संदीप चौधरी निवासी मकरोनिया Sagar घायल हुए हैं। दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में एसडीओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने उसे सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया और मामले की जांच शुरू की।