MP News: अपराधियों को पकड़ने गए टीआई को पेट में घोंपा चाकू, राजस्थान के उदयपुर से यूं जुड़े हैं तार

MP News: मध्य प्रदेश में निडर अपराधी आए दिन पुलिस पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार राज्य के मंदसौर के कोतवाली के टीआई अमित सोनी पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी का भी मंदसौर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया.
MP News:
बाद में उन्हें एहतियात के तौर पर इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। खबर मिलते ही उज्जैन के आईजी संतोष कुमार व रतलाम रेंज के डीआईजी सुशांत सक्सेना टीआई का हाल जानने मंदसौर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

MP News:
टीआई ने पकड़ा अपराधी
मंदसौर के एसपी अनुराग सुजानिया के मुताबिक 27 जून को मंदसौर के दलौदा में एक कारोबारी से लूट की घटना हुई. इसी घटना में शामिल अपराधी कथित तौर पर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गंगासा गांव में छिपे थे. जिसके आधार पर टीआई गरोठ और टीआई सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम भेजी गई। वह टीम देख रही थी। तभी शहर के कोतवाली टीआई में एक संदिग्ध अपराधी पकड़ा गया.

MP News:
गिरफ्तार आरोपी ने शोर मचाना शुरू किया तो पीछे से आ रहे उसके कुछ साथियों ने टीआई को चाकू मार दिया। टीआई घायल हो गया। घटना के बाद उसे मंदसौर लाया गया। जहां बेहतर इलाज के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही सफलता मिल सकती है।
MP News:
राजस्थान के उदयपुर से कैसे जुड़े हैं मामले के तार
उज्जैन के आईजी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जून को मंदसौर के दलौदा में लूट को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी राजस्थान के उदयपुर निवासी मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटा मेवाती भगोड़ा बदमाश था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
आईजी ने कहा कि टीआई अमित सोनी ने ही मुख्य आरोपी को पकड़ा है. लेकिन जब उसने आवाज उठाई तो उसके कुछ साथियों ने आकर टीआई को चाकू मार दिया। फिलहाल पुलिस ने 7-8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे ऑपरेशन में एक सौ पुलिस कर्मी लगे हुए हैं। आईजी ने कहा कि ऑपरेशन 1 से 2 घंटे में खत्म हो जाएगा.