MP News: घर की पहली मंजिल पर बोरे में बंद छात्रा की निर्वस्त्र लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका; शरीर पर खरोंच के निशान

MP News: अपने दादा के घर 9वीं की पढ़ाई कर रही 14 साल की बच्ची शनिवार को लापता हो गई। शाम को परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन बाद में रात में उसके परिजनों ने उसे घर की दूसरी मंजिल पर एक बोरे में नग्न अवस्था में पाया। यह देख उसके होश उड़ गए। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला।
MP News:
बताया जाता है कि घटना से पहले बच्ची की दादी अपनी छोटी बहन के साथ मंदिर गई थी. उनके दादा कपड़े की दुकान चलाते थे। लड़की घर पर अकेली थी। नानी के मंदिर से घर लौटने पर लड़की नहीं मिली। आसपास तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला।

MP News:
9 की छात्रा पढ़ाई में थी अव्वल
परिजन शाम करीब पांच बजे थाने पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और तलाश जारी रही. लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा थी और पढ़ाई में टॉपर थी। वह अपने दादा के घर में अपनी बहन के साथ रहता था। उसके माता-पिता कहीं और रहते हैं।
MP News:
पुलिस के मुताबिक नाना के पास दो मंजिला घर है. दूसरी मंजिल पर घर का दरवाजा बंद है, सोयाबीन आदि से भरा है। जब परिजन दूसरी मंजिल पर लड़की की तलाश करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सोयाबीन की बोरी में बच्ची का नग्न शव पड़ा हुआ है और परिजनों को फोन किया.

MP News:
दुष्कर्म के बाद गला घोंटने की आशंका
शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल अधिकारी डॉ प्रीति गायकवाड़ ने कहा कि हत्या स्पष्ट थी, लेकिन बलात्कार पर डॉक्टर की राय मांगी गई थी।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि लड़की का शव बैठा हुआ था और उस पर एक बोरी रख दी गई थी। परिवार के कपड़े थे। युवती के शरीर पर खरोंच के निशान हैं। परिजन भी बच्ची की तलाश में लगे रहे।
इसे भी पढ़े-CM ने की दीपेन्द्र को बोरवेल से सकुशल और सुरक्षित बाहर निकालने की कामना
पुलिस का कहना है कि अपराधी कोई परिचित हो सकता है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।