MP News: सरकार गरीबो के लिये मुफ्त खटिया दे …..


MP News: जमीन पर सोने वाले ग्रामीण इलाके के लोग अक्सर जहरीले जीव जंतु का शिकार हो जाते है. कल सतना जिले मे दो लोगो की मौत सर्प दंश से हुई है इसमे एक वह महिला है जो जमीन पर सो रही थी एक अनुमान के मुताविक प्रत्येक वर्ष तीन माह की वर्षा ऋतु मे सर्पदंश से सौ से अधिक मौते हो जाती है.

MP News:
पुलिसिया जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाको मे जमीन पर सोने वाले अधिकांश लोग सर्प दंश का शिकार हो जाते है जाहिर है कि यह वह गरीब है जो अपने लिये एक अदद खटिया का इंतजाम नही कर सकता है इसलिये मेरा मानना है कि मध्यप्रदेश की सरकार को गरीब कल्याण खटिया योजना के तहत गरीबी जनता को एक अदद खटिया जरूर दे देना चाहिये ताकि लोग अनायास मरने से बचे रहें.
MP News:


उल्लेखनीय है कि सर्प दंश से होने वाली मौत के मामले मे राज्य सरकार पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की बड़ी रकम बतौर क्षतिपूर्ति देती है इसलिये बेहतर तो यह होगा कि वह गरीब तबके को पारिवारिक सदस्यो की संख्या के हिसाब से खटिया देना शुरू कर दे ….आगे शिवराज जाने