CBI अधिकारी बताकर महाराष्ट्र की युवती से धोखाधड़ी कर शादी रचाई, केस दर्ज

6 जून। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने CBI अधिकारी बताकर महाराष्ट्र निवासी युवती से धोखाधड़ी करते हुए शादी रचाई। सच्चाई पता लगने पर युवती ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार शिवडाव तालुका कणकाबली सिंधदुर्ग महाराष्ट्र निवासी 22 वर्षीय लीना ने बताया कि कुछ माह पूर्व फेसबुक के जरिए नरसिंहगढ़ निवासी ऋषि दुबे से दोस्ती हुई, जिसने स्वयं को CBI का अधिकारी बताया।
दिसंबर माह में स्वयं को CBI अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करते हुए महाराष्ट्र आकर शादी रचाई और बाद में नरसिंहगढ़ पहुंचने पर हकीकत सामने आई।
इसे भी पढ़े-जब आमिर खान ने मुंडवा लिया था अपना सिर, लोगों को लगा कि फिल्म के लिए बदला है लुक पर
पुलिस ने फरियादि की शिकायत पर आरोपित ऋषि दुबे के खिलाफ धारा 420 ,467, 468, 170, 171 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
इसे भी पढ़े-इस बात पर होता है CM हाउस में झगड़ा, शिवराज सिंह चौहान ने बताई अंदर की बात