MP के पन्ना में चमकी गरीब की किस्मत, जंगल में मिला 4.39 कैरेट का बेशकीमती हीरा

एक बहुत अच्छी कहावत है, जिसे आप में से बहुतों ने सुना होगा, ‘ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है.’ यह कहावत इन दिनों मध्य प्रदेश के पन्ना में रहने वाली एक आदिवासी महिला के लिए उपयुक्त है। दरअसल, पन्ना में रहने वाली एक गरीब महिला की किस्मत तब चमकी जब वह जंगल में लकड़ी लेने पहुंची.

आपको बता दें कि एक आदिवासी महिला जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गई थी, इस बार उसे रास्ते में 20 लाख रुपये कीमत का 4.39 कैरेट का हीरा मिला. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह के अनुसार पन्ना में लकड़ी लेने जंगल में गई गेंदा बाई नाम की महिला को 4.39 कैरेट का कीमती हीरा मिला. उन्होंने यह भी कहा कि महिला ने हीरा कार्यालय में रखा था। इससे पहले एक मजदूर को हाल ही में एक पन्ना खदान से 3.15 कैरेट का हीरा मिला था।

इसे भी पढ़े-MP जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव आज, जानें किसके सिर सजेगा ताज, मतदान के बाद होगी मतगणना
कहा जा रहा है कि अब इस कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली रकम सरकारी रॉयल्टी और टैक्स काटकर महिला को दी जाएगी. हम आपको बता दें कि गेंदा बाई जंगल से इकट्ठा की गई लकड़ी को बेचकर अपना घर चलाती हैं। इसके अलावा वह मजदूरी का काम भी कर रही हैं।
Article By Sunil