Close

Jabalpur News: एनआईए का टेरर फंडिंग पर प्रहार, जबलपुर में वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया

Jabalpur News: एनआईए का टेरर फंडिंग पर प्रहार, जबलपुर में वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया

Photo : Social Media

Jabalpur News: 27 मई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में रहने वाले हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी के घंटाघर (बड़ी ओमती) स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। पांच अन्य लोगों के घरों पर भी छापा मारा। 

एनआईए ने वकील उस्मानी को हिरासत में लिया है। अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जांच एजेंसी को घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। यह कार्रवाई विदेशी हथियार और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की गई है।

Jabalpur News: एनआईए का टेरर फंडिंग पर प्रहार, जबलपुर में वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया
Photo : Social Media

इसका इनपुट अन्य शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ में हुआ है। इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जांच एजेंसी के दिल्ली और भोपाल के करीब एक दर्जन आईपीएस अफसर और लगभग 200 पुलिसकर्मी एक साथ पहुंचे थे।

Jabalpur News: एनआईए का टेरर फंडिंग पर प्रहार, जबलपुर में वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया
Photo : Social Media

घंटाघर और ओमती रोड के दोनों सिरों पर बैरिकेड लगाकर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई थी। एनआईए ने सिविल लाइन में दो, बड़ी ओमती में दो और अधारताल में दो स्थानों पर भी छापा मारा है। कार्रवाई की है।

Jabalpur News: एनआईए का टेरर फंडिंग पर प्रहार, जबलपुर में वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Digvijay Singh ने प्रदेश सरकार पर लगाया आजीविका मिशन के भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का आरोप

बड़ी ओमती में हिस्ट्री सीटर अब्दुल रज्जाक के घर पर दबिश दी गई। यहां पहुंचे पत्रकारों में से कुछ के मोबाइल फोन पुलिस ने छीन लिए। एनआईए ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घरों पर भी दबिश दी।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top