Singrauli News Today: 27 मई। सीएम हेल्प लाइन की स्थिति जिले में कुल 83 शिकायते लंबित होना पाया गया। लंबित सभी शिकायतों के संबंध में एल-1 स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
Singrauli News: शुक्रवार को रूस्तम जी कॉन्फ्रेंसिंग हॉल कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजत की गई। बैठक में एसपी मो. यूसुफ कुरैशी, एएसपी शिवकुमार वर्मा, सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी राजीव पाठक, एसडीओपी हिमाली पाठक, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जिले में सर्वाधिक शिकायत थाना सरई में लंबित पाई जाने से थाना प्रभारी को समझाईश दी गई तथा निराकरण के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उक्त अवधि की अधिक से अधिक शिकायतो के सन्तुष्टिपूर्वक निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: एसपी ने कहा चेकिंग के दौरान बुजुर्ग, महिला, बच्चों को नहीं करेंगे परेशान
साथ ही जिन शिकायतों में पुलिस की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है, इसके बावजूद भी आवेदक सन्तुष्ट नहीं हो रहे तो ऐसी शिकायतों का प्रतिवेदन तैयार कर कार्यालय भेजे जाने के निर्देश दिये गये।
Article By Sunil