Close

Singrauli News: जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जप्त

Singrauli News: जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जप्त

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 27 मई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ने आज लंघाडोल में अचानक वाहन चेकिंग लगाया। जहां एक जेसीबी सहित पांच टै्रक्टर एवं मिनी ट्रक तथा पिकअप वाहन जप्त कर कार्रवाई किया है।

Singrauli News: जानकारी के मुताबिक जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने यातायात प्रभारी आरपी मिश्रा, ब्योमकांत तिवारी, रामायण द्विवेदी सहित अन्य के साथ शुक्रवार को जिले के दूरस्थ अंचल लंघाडोल में औचक वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।

Singrauli News: जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जप्त
Photo : Social Media
Singrauli News: जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जप्त
Photo : Social Media

जिसमें 5 टै्रक्टर बिना रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज के मिले। वहीं एक जेसीबी, 407 व दो पिकअप वाहन भी परिवहन विभाग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाये गये। जिनके विरूद्ध जिला परिवहन अधिकारी एवं उनकी टीम ने कार्रवाई किया है।

Singrauli News: जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जप्त
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Singrauli News: संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा, तीन थाना प्रभारियों को नोटिस

वहीं आरटीओ ने बताया कि आज शुक्रवार को डिग्री कॉलेज बैढऩ में लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें 365 लाइसेंस बनाये गये। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन का भी सहयोग महत्वपूर्ण था।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top