Close

Singrauli News: रेत कारोबारियों ने पुलिस को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

Singrauli News: रेत कारोबारियों ने पुलिस को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 27 मई। गढ़वा थाना क्षेत्र के क्योंटिली गांव में रेत के अवैध कारोबार को धर पकडऩे गई नौडिहवा पुलिस चौकी के एक पुलिस आरक्षक को रेत कारोबारी ने टै्रक्टर से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस जवान की मोटर साइकिल चकनाचूर हो गयी और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज की है।

Singrauli News: घटना के संबंध में नौडिहवा पुलिस चौकी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की क्योंटिली गांव में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन,परिवहन किया जा रहा है। मुखबिरों की सूचना पर चौकी प्रभारी ने गुरूवार की सुबह चार हमराह के साथ क्योंटिली गांव अलग-अलग मोटर साइकिल से पहुंचें।

इस दौरान जानकारी मिली की पट्टे उर्फ श्यामनारायण सिंह चंदेल ट्रैक्टर लेकर मटिहवा घाट से नैकहवा की ओर जा रहा है और आगे आगे राजू सिंह मोटर साइकिल लेकर देख-रेख में है। पुलिस टीम को देख कारोबारी ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। इसी दौरान आरक्षक अभिषेक कुशवाहा शासकीय मोटर साइकिल लेकर सड़क पर ट्रैक्टर को रोकने के लिए खड़ा कर दिया।

टै्रक्टर चालक ने मोटर साइकिल को तेज रफ्तार से चलाते हुए टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और वाहन को रोकने के लिए तैयार नहीं था। पुलिस लगातार वाहन स्वामी राजू सिंह के घर भी पहुंची। जहां आरोपी ने टै्रक्टर खड़ा कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पट्टे उर्फ श्यामनारायण सिंह पिता राजबहादुर सिंह चंदेल उम्र 29 वर्ष बताया।

Singrauli News: रेत कारोबारियों ने पुलिस को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास
Photo : Social Media

उक्त संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देश एवं एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में टीआई गढ़वा आरपी रावत, चितरंगी टीआई डीएन राज, चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वें, एसआई आरडी बंसल, खेलन सिंह करिहार, एएसआई शिवाकांत बागरी, रमेश प्रसाद, मदन तिवारी, प्रआर दिलीप तिवारी, प्रमोद बैस, आरक्षक अरविन्द यादव, मनीष ठाकुर, सुनील मुजाल्दे, रमेश यादव, अनूप यादव, संजीत यादव, जय प्रकाश के साथ-साथ चितरंगी थाने के स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Singrauli News: रेत कारोबारियों ने पुलिस को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास
Photo : Social Media

पुलिस पर पत्थर से भी हमला करने का प्रयास

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने आरोपी श्यामनारायण सिंह को दबोच लिया। इसी दौरान राजू सिंह कुछ देर बाद पहुंचा और पुलिस पर पत्थर चलाने लगा। साथ ही उसने पुलिस के साथ झूमा-झटकी, गाली-गलौज करते हुए टै्रक्टर ले जाने वालों को मारने का भी धमकी देने लगा। मामला इतना गरमाया कि चितरंगी एवं गढ़वा थाने का अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

Singrauli News: रेत कारोबारियों ने पुलिस को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Singrauli News: कक्षा 10 वीं में खुशबू एवं कक्षा 12 वीं में सुमित ने किया जिले का नाम रोशन

भारी-भरकम पुलिस के पहुंचने के बाद बिना नंबर के आयसर टै्रक्टर 380 को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपी राजू सिंह पिता लाल बहादुर सिंह उम्र 30 वर्ष एवं श्यामनारायण सिंह को हिरासत में लेते हुए गढ़वा थाना ले गयी जहां उनके विरूद्ध भादवि की धारा 411, 353, 294, 506, 34, 379, 414, 186, 427 एवं लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3, भारतीय वन अधिनियम की धारा 2, 41, 42,52 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,27, 29, 50 एवं 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने में सफल रही है।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top