Singrauli News: संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा, तीन थाना प्रभारियों को नोटिस

Singrauli News: संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा, तीन थाना प्रभारियों को नोटिस

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 27 मई। अवैध शराब एवं मादक पदाथों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर सख्ती से कार्रवाई करें। जिन क्षेत्रों में शिकायत प्राप्त हुई और तस्दीक में सही पाया जायेगा तो संबंधित थाना प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Singrauli News: उक्त निर्देश एसपी दफ्तर के रूस्तमजी कांफ्रेंस हाल में मासिक अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने प्रत्येक गंभीर अपराध की थानावार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद थे।

Singrauli News: संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा, तीन थाना प्रभारियों को नोटिस
Photo : Social Media

बैठक में एसपी ने गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने हेतु थाना प्रभारी के साथ-साथ राजपत्रित अधिकारी को विशेष अभियान के तहत दस्तयाबी किये जाने के लिए पाबंद किया। पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा के दौरान थानावार त्रि-वर्षीय तुलनात्मक भादवि के अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई।

जिन शीर्षों में विगत वर्ष की तुलना में कम कार्रवाई पाई गई। उनमें संबंधित थाना प्रभारी को अधिक से अधिक कार्रवाई करने व अपराधों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी सरई, गढ़वा एवं थाना प्रभारी जियावन की कार्रवाई संतोषप्रद नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

Singrauli News: संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा, तीन थाना प्रभारियों को नोटिस
Photo : Social Media

अवैध शराब का निर्माण, परिवहन, भण्डारण किसी भी स्तर पर न हो इसके लिये बीट प्रभारी से थाना प्रभारी की पूर्ण जिम्मेदारी है। दो या दो से अधिक अपराध घटित करने वाले आरोपियों को गुण्डा, निगरानी सूची में लाये जान, आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा में निराकरण किये जाने तथा सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण के लिए निर्देश दिये गये।

Singrauli News: संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा, तीन थाना प्रभारियों को नोटिस
Photo : Social Media

एक सप्ताह के अंदर सभी वाहनों में नंबर अंकित हो

एसपी ने बैठक के दौरान साइबर अपराध, महिला अपराध, एससी, एसटी एक्ट के अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण करने एवं रात्रि गश्त को सक्रियता तथा प्रभावी रूप से करने के लिए पाबंद किया। जिले में 1 सप्ताह के अंदर सभी वाहनों में नंबर अंकित हो जाये यह सुनिश्चित करायेें।

इसे भी पढ़े-MP News: कूनो पार्क से बाहर घूम रही मादा चीता आशा की तलाश में पहुंची ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

फरियादियों से संवेदनशील होकर व्यवहार एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई हो प्रत्येक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुनिश्चित करें। एसपी ने एसडीओपी सिंगरौली,चितरंगी, देवसर एवं नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि अपहरण के प्रकरणों की पुन: बारीकी से समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करे कि कहीं प्रकरण मानव दुव्र्यापार से नहीं जुड़ा है।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top