MP News Today: शिवपुरी, 26 मई। जानकारी मिली है कि कूनो नेशनल पार्क के बाहर घूम रही मादा चीता की तलाश में एक ट्रेकिंग पार्टी पर ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि बुरखेड़ा गांव में गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम पर हमला कर दिया.
MP News: ऐसा कहा जाता है कि ग्रामीणों ने समूह को लुटेरे समझ लिया और उनके साथ मारपीट की और जब समूह के सदस्य भागने लगे तो उन्होंने हवा में फायरिंग की और पथराव किया, जिससे कुछ वन अधिकारी घायल हो गए। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कूनो वन प्रमंडल के डीएफओ पीके वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता “आशा” पार्क के बाड़े को छोड़कर खुले जंगल में पहुंच गई है. उसके गले में जीपीएस के आधार पर वन विभाग की निगरानी टीम उसकी तलाश में शिवपुरी इलाके में पहुंची। जानकारी मिली कि गुरुवार देर रात टीम शिवपुरी के बुराखेड़ा गांव पहुंची।

रात में समूह के सदस्यों को एक साथ जाते देख ग्रामीणों ने उनकी गायों को चोर समझकर गोली मार दी, लेकिन जब समूह वापस नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पार्टी सदस्यों के साथ मारपीट व पथराव किया। वन विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के हमले में वन विभाग के चार कर्मचारी घायल हो गये. थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बुराखेड़ा गांव में पहले भी चोरी के दो-तीन मामले हो चुके हैं और बताया जा रहा है कि यहां भी लुटेरों का आना-जाना लगा रहता है। रात में चीतों की तलाश में वन विभाग की टीम कार से गांव के दो-तीन चक्कर लगाती है।
इसे भी पढ़े-Singrauli News: नगर गौरव दिवस पर बैढऩ में कवि सम्मेलन कल,
ऐसे में गांव वाले उन्हें लुटेरा समझ रहे थे। इसी को लेकर एक ग्रामीण ने हवा में फायरिंग भी की. लेकिन फायरिंग के बावजूद जत्था वहां से नहीं लौटा। चूंकि वन विभाग की टीम के सदस्य भी डंगरी पहने हुए थे। लुटेरे डंगरी भी पहनते हैं। इसी को लेकर ग्रामीणों ने गलती से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Article By Sunil