Singrauli News Today: 25 मई। नगर पलिक निगम सिंगरौली के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नगर गौरव दिवस के तहत 27 मई को स्थानीय राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढऩ में शायं 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
Singrauli News: जिसमें जाने माने कवि अपनी कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में कवि सुनील जोगी दिल्ली, अपनी हस्य कविताओं की प्रस्तुति उपस्थित श्रोताओं के समक्ष देंगे।



इसे भी पढ़े-Singrauli News: शासन की मंशा है कि हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने कार्यालयों का चक्कर न काटें: विधायक
वहीं गजेन्द्र सोलंकी दिल्ली वीर रस, मदन मोहन समर भोपाल वीर रस, प्रवीण शुक्ला दिली हास्य रस, हेमंत श्रीमाल उज्जैन गीतकार, सुश्री दीपिका माही उदयपुर श्रृंगार रस, मुन्न बैटरी मंदसौर हास्य रस एवं सुश्री शिवांगी शर्मा श्रृंगार रस का कविता पाठ करेंगे।
Article By Sunil