Singrauli News Today: 25 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल के द्वारा आज गुरूवार की दोपहर मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में महारानी लक्ष्मी बाई उमावि बरगवां में अध्ययनरत कक्षा 10 वीं की छात्रा खुशबू शॉ ने 489 अंकों के साथ प्रदेश के टॉपटेन सूची में 6 वां स्थान अर्जित कर जिले का नाम प्रदेश में रोशन करते हुए विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।
Singrauli News: वहीं सरस्वती उमावि बैढऩ में विज्ञान समूह में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं के छात्र सुमित तिवारी ने जीव विज्ञान समूह से प्रदेश के टॉपटेन समूची में 476 अंकों के साथ 10 वां रैकिंग हासिल किया है। छात्रा खुशबू एवं सुमित के इस उपलब्धि पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है।

गौरतलब हो कि आज गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल के द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित किया। आज सुबह से ही परीक्षार्थी छात्रों में परिणाम को लेकर उत्सुकता का माहौल था। जैसे ही बेवसाइट पर परीक्षा परिणाम दिखने लगा छात्र-छात्राएं अपना-अपना परिणाम देखने लगे।

इस परीक्षा परिणाम में देवसर ब्लॉक के बरगवां में स्थित महारानी लक्ष्मी बाई उमावि में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत कुमारी खुशबू शॉ पिता मंटू शॉ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 489 अंकों के साथ प्रदेश के टॉपटेन सूची में 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर 6 वां स्थान हासिल की है।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा…सिंगर ने बांधा शमां
वहीं जिला मुख्यालय बैढऩ के सरस्वती उमावि बैढऩ में कक्षा 12 वीं के बायो समूह के छात्र सुमित तिवारी पिता अनिरूद्ध तिवारी ने 476 अंक हासिल कर प्रदेश के टॉपटेन सूची में 10 वां स्थान अर्जित किया है। जहां आज दोनों विद्यालयों में खुशी का माहौल था। छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षकों ने होनहार छात्र-छात्रा को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Article By Sunil