Singrauli News Today: 26 मई। यातायात वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर बुजुर्ग, महिला, बच्चे एवं दिव्यांग तथा बीमार व्यक्तियों को कतिपय कारणों से परेशान न करें। किन्तु शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को किसी भी हालत में न बक्से और यदि युवा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये तो उन पर सख्ती के साथ विधि संगत अनुसार कार्रवाई करें।
Singrauli News: उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आज गुरूवार की देर शाम अचानक पुराना यातायात चौराहा बैढऩ पहुंच गये। जहां उन्होंने यातायात के चालानी कार्रवाई को बारीकियों से देख यातायात प्रभारी को हिदायत भी दिये और उन्होंने कहा कि यदि युवा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करने में कोताही न बरतें।

साथ ही बुलेट मोटर साइकिल मोडीफाई साइलेंसर न हो इसके लिए थाना प्रभारी विशेष ध्यान रखें। शाम के समय अवांछित व्यक्तियों का आना जाना बना रहता है। उनके द्वारा घटनाएं घटित कर भाग जाते हैं। ऐसे संदिग्धों की नियमित सघन चेकिंग करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यातायात व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से नगर निगम एवं राजस्व टीम के बीच पुलिस समन्वय स्थापित कर नियमित भ्रमण कर व्यवस्था को दूरूस्थ बनायें।

एसपी ने तत्पश्चात बस स्टैण्ड बैढऩ पहुंच वाहनों को व्यवस्थित लगाने के लिए निर्देशित किया। एसपी के अचानक यातायात चौराहा एवं बस स्टैण्ड पहुंचने पर पुलिस महकमे के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।

दर्जन भर वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई
एसपी के मौजूदगी में ही करीब दो दर्जन वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। सभी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये। एसपी ने साफ तौर पर यातायात पुलिस को हिदायत देते हुए कहा है कि यातायात की बहाली सख्ती के साथ करें।
इसे भी पढ़े-Singrauli News: निलंबित एक दर्जन पटवारी बहाल, कलेक्टर ने किया हस्तक्षेप
साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारियों के साथ गलत दिशा में चलने के लिए कड़ी चेतावनी दी गयी। वहीं आटो एवं पिकअप वाहन पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करें।
Article By Sunil