Singrauli News: एसपी ने कहा चेकिंग के दौरान बुजुर्ग, महिला, बच्चों को नहीं करेंगे परेशान

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 26 मई। यातायात वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर बुजुर्ग, महिला, बच्चे एवं दिव्यांग तथा बीमार व्यक्तियों को कतिपय कारणों से परेशान न करें। किन्तु शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को किसी भी हालत में न बक्से और यदि युवा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये तो उन पर सख्ती के साथ विधि संगत अनुसार कार्रवाई करें।

Singrauli News: उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आज गुरूवार की देर शाम अचानक पुराना यातायात चौराहा बैढऩ पहुंच गये। जहां उन्होंने यातायात के चालानी कार्रवाई को बारीकियों से देख यातायात प्रभारी को हिदायत भी दिये और उन्होंने कहा कि यदि युवा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करने में कोताही न बरतें।

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां
Photo : Social Media

साथ ही बुलेट मोटर साइकिल मोडीफाई साइलेंसर न हो इसके लिए थाना प्रभारी विशेष ध्यान रखें। शाम के समय अवांछित व्यक्तियों का आना जाना बना रहता है। उनके द्वारा घटनाएं घटित कर भाग जाते हैं। ऐसे संदिग्धों की नियमित सघन चेकिंग करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यातायात व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से नगर निगम एवं राजस्व टीम के बीच पुलिस समन्वय स्थापित कर नियमित भ्रमण कर व्यवस्था को दूरूस्थ बनायें।

Singrauli News: एसपी ने कहा चेकिंग के दौरान बुजुर्ग, महिला, बच्चों को नहीं करेंगे परेशान
Photo : Social Media

एसपी ने तत्पश्चात बस स्टैण्ड बैढऩ पहुंच वाहनों को व्यवस्थित लगाने के लिए निर्देशित किया। एसपी के अचानक यातायात चौराहा एवं बस स्टैण्ड पहुंचने पर पुलिस महकमे के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।

Singrauli News: एसपी ने कहा चेकिंग के दौरान बुजुर्ग, महिला, बच्चों को नहीं करेंगे परेशान
Photo : Social Media

दर्जन भर वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई

एसपी के मौजूदगी में ही करीब दो दर्जन वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। सभी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये। एसपी ने साफ तौर पर यातायात पुलिस को हिदायत देते हुए कहा है कि यातायात की बहाली सख्ती के साथ करें।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: निलंबित एक दर्जन पटवारी बहाल, कलेक्टर ने किया हस्तक्षेप

साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारियों के साथ गलत दिशा में चलने के लिए कड़ी चेतावनी दी गयी। वहीं आटो एवं पिकअप वाहन पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करें।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top