Close

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां

Photo : Social Media

MP News Today: अशोकनगर, 25 मई। देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, देह व्यापार में लिप्त पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल समेत 18 मोबाइल जप्त किए हैं, जिससे आगे भी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। देह व्यापार के विरुद्ध पुलिस की यह अब तक की बड़ी कार्रवाई कही जा रही है।

MP News: पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा कर बताया कि शहर में अनैतिक देह व्यापार होने की उन्हें जानकारियां मिल रहीं थीं। जानकारी लगने पर कि शहर की गंगानगर कालोनी में महिला शारदा पाल एवं दीपेश कालोनी में महिला सीमा अहिरवार अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहीं हैं।

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां
Photo : Social Media

जिसको लेकर उनके द्वारा कार्रवाई करने हेतु सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी चंदेरी और शक्ति सिंह चौहान एसडीओपी अशोकनगर को निर्देशित कर टीम गठित की गई। सूचना पर कोतवाली एवं देहात थाने की फोर्स टीम गठित की गई।

तत्पश्चात गंगानगर कालोनी में शारदा पाल के घर एवं दीपेश कालोनी में सीमा अहिरवार के घर थाना देहात और कोतवाली पुलिस जवानों को पांच-पांच सौ रुपये के नोट देकर नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। पुलिस जवानों के इशारा करते ही टीम के द्वारा मौके पर दविश दी गई।

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां
Photo : Social Media

जहां सीमा अहिरवार के यहां घुसते ही विक्रांत जैन नामक व्यक्ति मिला जो महिला के लिए एजेंट का काम करता है। इसी प्रकार शारदा पाल के यहां से अंकित राय निवासी दुर्गा कालोनी, बटन अहिरवार निवासी मुगलसराय, आदर्श धाकड़ देवखेड़ी, धर्मेन्द्र धाकड़ विदिशा रोड़, अशोकनगर इस प्रकार चार व्यक्ति मिले जो एजेंट का काम करते हैं।

13 लोग मिले युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में

बताया गया कि शारदा पाल के यहां अंदर तलाशी लेने में अलग-अलग कमरों में 9 आरोपित युवतियों के साथ 9 लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिन्हें गिरफ्तार किया गया। जिनमें महेन्द्र प्रजापति कमला गंज शिवपुरी, राजू अहिरवार मलावनी पिपरई, अंकित राय कोहरवास ईसागढ़, विकास यादव बरौदिया शाढौरा, दिनेश अहिरवार मलावनी पिपरई,शिवम लोधी त्रिलोकपुरी अशोकनगर, मनीष श्रीवास्तव गणेश कालोनी अशोकनगर, रामस्वरूप दांगी बेरखेड़ी कुरवाई, राहुल श्रीवास्तव बोहरे कालोनी अशोकनगर शामिल हैं।

MP News: देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, अलग-अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां
Photo : Social Media

इसी प्रकार सीमा अहिरवार के यहां तलाशी लेने पर अलग-अलग चार कमरों में युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले मुनेश अहिरवार, कूड़ई, राजेश त्यागी दुर्गा कालोनी अशोकनगर, राजकुमार रघुवंशी फरदाई शाढौरा, शैलेन्द्र रघुवंशी दुर्गा कालोनी अशोकनगर शामिल हैं।

इसे भी पढ़े-MP News: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ‘ज्वाला’ के दो और शावकों की मौत

7 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल जप्त

बताया गया कि आरोपितों के पास से 37160 रुपये नगद एवं 7 मोटरसाइकिल समेत 18 मोबाइल जप्त किए गए हैं। देह व्यापार में लिप्त पाये गए आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है, जिससे आगे भी बड़े खुलासे के कयास लगाए जा रहे हैं।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top