Singrauli News Today: 25 मई। छ: माह से अधिक भूमि सीमांकनों के लंबित होने पर देवसर, चितरंगी, माड़ा एवं सिंगरौली के एसडीएम ने करीब 15 पटवारियों को निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के विरोध में पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गये। कलेक्टर ने इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया। जहां आज सिंगरौली, माड़ा, देवसर के उपखण्ड अधिकारियों ने निलंबित 11 पटवारियों को बहाल कर दिया है।
Singrauli News: चितरंगी के निलंबित पटवारियों को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। जिसके चलते देर शाम तक पटवारी अपना हड़ताल स्थगित नहीं किया है। गौरतलब हो कि पटवारियों को सीमांकन कार्य की जबावदारी सौंपने को लेकर म.प्र.पटवारी संघ ने राजस्व निरीक्षकों के समान 2800 ग्रेड पे देने की मांग को लेकर पिछले 4 मई से सीमांकन कार्य का बहिष्कार कर चुके हैं। यह इनका आंदोलन प्रांतव्यापी है।

इसके बावजूद देवसर, चितरंगी, माड़ा एवं सिंगरौली के उपखण्ड अधिकारियों ने सीमांकन कार्य की समीक्षा में 6 माह के पूर्व अवधि के लंबित होने पर 15 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया था। इस कार्रवाई के विरोध में सिंगरौली के पटवारी मंगलवार से ही बेमियादी हड़ताल पर चले गये थे। सूत्र बता रहे हैं कि पटवारियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई से कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने नाराजगी जाहिर की।

सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद निलंबित पटवारी श्यामलाल सिंह, शुभम द्विवेदी, प्रज्ञावेद मिश्रा, दिव्यांशू पाठक, अनिल सिंह, रामसलोने सोनी, अजय त्रिपाठी, शर्मिला गौतम, राजमणि बंसल, रामलाल प्रजापति एवं जीतेन्द्र सिंह पटवारी को संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों ने बहाल कर दिया है।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: नगर निगम क्षेत्र की 9 अनाधिकृत कॉलोनियां हुई वैध
अभी चितरंगी उपखण्ड अधिकारी ने निलंबित पटवारियों को बहाल करने संबंधी आदेश जारी नहीं किया था। जिलेभर के हड़ताली पटवारी उक्त आदेश के इंतजार में हैं।
Article By Sunil