Close

Singrauli News: मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा…सिंगर ने बांधा शमां

Singrauli News: मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा...सिंगर ने बांधा शमां

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 25 मई। सिंगरौली महोत्सव के दूसरे दिन आज बुधवार की शाम राजमाता चून कुमारी स्टेडियम बैढऩ में मुम्बई के प्ले बैक सिंगर कीर्ति सगाथिया ने अपने धुओं से ऐसा शमां बांधा की स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक झूम उठे।

Singrauli News: कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलन से हुआ। जहां सांसद रीती पाठक, विधायक रामलल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने द्वीप प्रज्वलन के साथ किया।

Singrauli News: मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा...सिंगर ने बांधा शमां
Photo : Social Media

इस दौरान कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी, एडीएम डीपी बर्मन, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, खनिज अधिकारी एके राय, सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी,कर्मचारी एवं नेता गण मौजूद रहे।

Singrauli News: मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा...सिंगर ने बांधा शमां
Photo : Social Media

इस दौरान प्ले बैक सिंगर कीर्ति सगाथिया ने अपनी पहली प्रस्तुति स्पेशल 26 के मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा जो तू ना हो तो पानी पानी नैना, जो तू ना हो तो मैं भी हूंगा मैं ना तुझ ही से मुझे सब अता, इश्क आशिकी में, कुछ लोग छांटता है जख्म बांटता है, उन्हें दर्द बांटता है तोड़ देता है ख्वाब सारे देखते-देखते कर दे बर्बाद सा, जो तू ना हो तो…सफर दो कदम है, जिसे इश्क लोग कहते मगर इश्कवाले,

Singrauli News: मुझ में तू, तू ही तू बसा नैनों में जैसे ख्वाब सा...सिंगर ने बांधा शमां
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Singrauli News: बिछड़े बेटे को पाकर आंसू नहीं रोक पाया पिता

सब सफर में ही रहते खत्म होता न उम्र भर ही, इश्क का रास्ता है ये बेहिसाब सा जो तू न हो तो… के सुरीले आवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्ले बैक सिंगर कीर्ति सगाथिया ने कई ऐसे मधुर गीत प्रस्तुत किया जहां दर्शक मैदान में डटे रहे। इस दौरान स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा रहा।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top