Singrauli News Today: 25 मई। राज्य शासन के मंशानुसार जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में जिले के सभी ग्राम पंचायतों सहित नगरीय क्षेत्र के वार्डो में शिविर आयोजित कर हितग्राहियो का लाभान्वित कराने का कार्य किया जा रहा है।
Singrauli News: इसी क्रम में आज सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता तथा नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह के उपस्थिति में जन सेवा शिविर का आयोजन नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र.17 में किया गया।

शिविर के दौरान विधायक ने उपस्थित हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया गया।

उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन की मंशा है कि हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए निगम के सभी वार्डो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं निगम अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर में शासन की योजनाओ का लाभ देने के वार्डो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित नगारिको से आग्रह किया कि अपने पात्रता अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करे।
इसे भी पढ़े-Singrauli News: नगर निगम क्षेत्र की 9 अनाधिकृत कॉलोनियां हुई वैध
साथ ही अपने आस पड़ोस में जकार बताये कि निगम द्वारा अपने वार्ड में शिविर लगाकर शासन की योजनाओ से बंचित हितग्राहियो को उनकी पात्रता अनुसार लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्डो में शिविर का आयोजन 31 मई तक किया जायेगा।
Article By Sunil