Close

Singrauli News: अश्लील फोटो वायरल करने एवं घर में आगजनी करने वाला फरार दो आरोपी

Singrauli News: अश्लील फोटो वायरल करने एवं घर में आगजनी करने वाला फरार दो आरोपी

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 25 मई। कोतवाली पुलिस एक युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले को गिरफ्तार की है जहां युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध एससी,एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी।

Singrauli News: यह घटना पिछले वर्ष 7 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पीडि़ता के नाम फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर बदनाम कर रहा था। साथ ही आरोपी उमा सेन पिता पांडू सेन उर्फ रामप्रसाद सेन निवासी ओबरी थाना सरई को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है।

Singrauli News: अश्लील फोटो वायरल करने एवं घर में आगजनी करने वाला फरार दो आरोपी
Photo : Social Media

वहीं एक अन्य घटना में काजन निवासी 32 वर्षीय महिला प्रमिला पनिका पति सुनील पनिका ने 14 मार्च को कोतवाली बैढऩ में रिपोर्ट की थी की गांव के ही बुद्धसागर गुप्ता ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रात के समय घर में आग लगा दिया था।

Singrauli News: अश्लील फोटो वायरल करने एवं घर में आगजनी करने वाला फरार दो आरोपी
Photo : Social Media

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए तलाश में जुट गयी। जहां फरार आरोपी बुद्धसागर पिता बाजीलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी गड़हरा को गिरफ्तार करने में सफल रही है।

Singrauli News: अश्लील फोटो वायरल करने एवं घर में आगजनी करने वाला फरार दो आरोपी
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Singrauli News: 25 शीशी कोडिन कफ सिरफ के साथ तस्कर धराया

उक्त कार्रवाई निरीक्षक अरुण पाण्डेय के अलावा उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविन्द द्विवेदी, अमित शर्मा, प्रआर दयाशंकर शर्मा, दीपक शिवहरे, आरक्षक विकास तिवारी एवं सुमित अर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top