Close

MP News: मुख्यमंत्री आज 1309 एमएसएमई इकाइयों को बांटेंगे 271 करोड़ से अधिक का अनुदान

MP News: मुख्यमंत्री आज 1309 एमएसएमई इकाइयों को बांटेंगे 271 करोड़ से अधिक का अनुदान

Photo : Social Media

MP News Today: भोपाल, 24 मई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार को) उमरिया में होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना के तहत सिंगल क्लिक से 271 करोड़ 41 लाख रुपये का अनुदान वितरित करेंगे। साथ ही 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजना में 2114 करोड़ 48 लाख रुपये के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे।

MP News: जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि उमरिया में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ आज सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम होगा। इसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राही, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में लाभान्वित इकाइयों के प्रतिनिधियों, उद्योग संघ के पदाधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

MP News: मुख्यमंत्री आज 1309 एमएसएमई इकाइयों को बांटेंगे 271 करोड़ से अधिक का अनुदान
Photo : Social Media

कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र दिलवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान उमरिया से सिंगल क्लिक से लाभान्वित इकाइयों में से किन्हीं दो के प्रतिनिधियों तथा स्व-रोजगार योजना के दो हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

MP News: मुख्यमंत्री आज 1309 एमएसएमई इकाइयों को बांटेंगे 271 करोड़ से अधिक का अनुदान
Photo : Social Media

एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में जिन 1309 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को अनुदान राशि दी जा रही है, उसमें अनुसूचित जाति के उद्यमियों को 73 करोड़ 24 लाख और जनजाति के उद्यमियों को 21 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि गत वित्त वर्ष में संपन्न रोजगार दिवस कार्यक्रमों से 37 लाख 47 हजार 771 युवाओं को विभिन्न योजनाओं में 26 हजार 771 करोड़ से अधिक राशि के लोन से स्व-रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं।

MP News: मुख्यमंत्री आज 1309 एमएसएमई इकाइयों को बांटेंगे 271 करोड़ से अधिक का अनुदान
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Rewa News: रीवा एयरपोर्ट से आई गुड न्यूज़, पढ़कर खबर झूम उठेंगे आप

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप वर्ष 2021 से रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रारंभ कर प्रत्येक माह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। योजना प्रारंभ से अब तक प्रदेश में 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top