Singrauli News: अपहृत किशोरी नवजीवन विहार से बरामद, अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी पहुंचा जेल

Singrauli News: अपहृत किशोरी नवजीवन विहार से बरामद, अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी पहुंचा जेल

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 24 मई। किशोरी का अपहरण कर दुराचार करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने नवजीवन विहार से दबोचते हुए किशोरी को बरामद किया है।

Singrauli News: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 18 मई को फरियादी ने थाना पहुंचा मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी लड़की 12 मई को सुबह करीब 7.30 बजे बाजार जाने कह कर गई थी जो शाम तक वापस नहीं आई। जिसका पता तलाश गांव मोहल्ले, नात रिश्तेदारी में किया किन्तु कोई पता नहीं चला।

Singrauli News: अपहृत किशोरी नवजीवन विहार से बरामद, अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी पहुंचा जेल
Photo : Social Media

उक्त रिपोर्ट पर थाना वैढऩ में धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गयी। जहां पुलिस ने विवेचना के दौरान परिजनों द्वारा राजा साकेत निवासी नवजीवन विहार थाना विंध्यनगर के द्वारा भगा ले जाने की शंका जाहिर करने पर विंध्यनगर पहुंचकर पता तलाश की गई।

Singrauli News: अपहृत किशोरी नवजीवन विहार से बरामद, अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी पहुंचा जेल
Photo : Social Media

20 मई को नाबालिक अपहृता को नवजीवन विहार से दस्तयाब किया जाकर पीडि़ता के कथन कराये गये जो अपने कथन में राजा साकेत को लगभग 4 साल से जानना पहचानना बात करना तथा लगभग 6 माह पहले रात करीब 8 बजे राजा साकेत ने इसे बहला फुसलाकर इसके घर के पीछे बुलाकर इसके साथ गलत काम बलात्कार किया।

Singrauli News: अपहृत किशोरी नवजीवन विहार से बरामद, अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी पहुंचा जेल
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Singrauli News: धनहरा पंचायत में सात साल में 72 लाख से अधिक का घोटाला उजागर

उसके बाद भी कई बार गलत काम करना बताने पर मामले में धारा 376 (3), 376 (2) (द) ताहि 5 (एल)/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है तथा फरार आरोपी हनुमंत साकेत उर्फ राजा साकेत पिता जगजीवन साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी नवजीवन विहार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज गया है। उक्त कार्रवाई उनि विजय पुष्पकार, सउनि पंकज सिंह चंदेल, प्रआर सूर्यभान व अन्य की भूमिका रही।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top