Close

Singrauli News: इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत

Singrauli News: इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 24 मई। सोमवार रात मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरखड़ के पास इनोवा कार और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर विरोध जताया। मौके पर मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक ने लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सिंगरौली-चितरंगी मार्ग पर जाम लगा रहा।

Singrauli News: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिकुनिया तरफ से आ रही इनोवा कार क्र. एमपी 66टी 1161 जैसे ही पिपरखड़ के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही होंडा शाइन मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 64 एडी 2747 से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।

Singrauli News: इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
Photo : Social Media

इस घटना में बाइक सवार ओम प्रकाश वैश्य पिता अयोध्या प्रसाद निवासी अनपरा जिला सोनभद्र उ.प्र. की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनोवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।

Singrauli News: इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
Photo : Social Media

बताया जा रहा है कि मृतक अनपरा में शिक्षक के पद पर तैनात था, जो ग्राम बिरकुनिया किसी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस घटना के बाद पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए जाम लगा दिया।

Singrauli News: इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-Singrauli News: आवेदकों के घर जा-जाकर समस्याओं को सुनें: एसपी 

इधर सूचना मिलते ही मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, नवानगर निरीक्षक रावेन्द्र्र द्विवेदी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घंटों की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा सका।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top