Singrauli News Today: 23 मई। जिले में सूर्य देवता अपना ताप दिखाने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। विगत तीन दिनों से जिले का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। वहीं लू के थपेड़ों ने भी आज ऊर्जाधानी वासियों को पस्त कर दिया।
Singrauli News: आसमान से बरस रही तपिश एवं लू के थपेड़ों सेे अधिकांश लोग बेवश नजर आ रहे थे। गौरतलब हो कि ऊर्जाधानी में पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं लू ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

आलम यह है कि आज सोमवार को बैढऩ क्षेत्र का अधिकतम तापमान 43 एवं न्यूनतम 29 डिग्री तक रहा। जबकि हवा का रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घण्टा आंका गया है।

उधर सबसे ज्यादा गर्म का असर चितरंगी इलाके में दिखा है। यहां का तापमान 44 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी तापमान में वृद्धि होगी और लू का प्रकोप बना रहेगा।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: युगल प्रेमी ने मंदिर में रचाई शादी, सुरक्षा की लगाई गुहार
हालांकि 25 मई से नौपता भी शुरू होने वाला है। उधर आलम यह है कि शाम के वक्त भी तापमान का असर दिखाई दे रहा था। बदन पूरी तरह से झुलस जा रहा था। सुबह 9 बजे के बाद से लेकर शाम 4 बजे तक घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कड़ी धूप के आगे लोग बाग बेवश नजर आ रहे हैं।
Article By Sunil