Close

Singrauli News: आवेदकों के घर जा-जाकर समस्याओं को सुनें: एसपी

Singrauli News: आवेदकों के घर जा-जाकर समस्याओं को सुनें: एसपी

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 23 मई। पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के प्रस्तावित भ्रमण एवं सिंगरौली महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक रूस्तम जी कॉन्फ्रेंस हाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी राजीव पाठक, चितरंगी एसडीओपी हिमाली पाठक, डीएसपी थाना अजाक राजाराम धाकड़ एवं थाना व चौकी प्रभारी मौजूद थे।

Singrauli News: बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंगरौली महोत्सव के तारतम्य में मुख्य अतिथि के रूप में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

Singrauli News: आवेदकों के घर जा-जाकर समस्याओं को सुनें: एसपी
Photo : Social Media

पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जन सेवा अभियान द्वितीय चरण 10 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त योजना के तहत सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का शत्-प्रतिशत निराकरण किये जाने के लिए आवेदकों के घर-घर जाकर उनकी समस्या को सुना जाकर तत्परता से निष्पादन किये जाने के लिये निर्देशित किया गया।

इन बिंदुओं पर कार्रवाई करने के दिये गये निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियोंं निर्धारित किये गये बिंदु के अनुसार कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसमें अवैधानिक कार्यो में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की जाकर वैधानिक कार्यवाही तय करें। अवैध रूप से बनाई जा रही शराब, महुआ शराब पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही करना है। थाना प्रभारी की यह पूर्ण जिम्मेदारी है कि उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध शराब न बने यह सुनिश्चित करें।

Singrauli News: आवेदकों के घर जा-जाकर समस्याओं को सुनें: एसपी
Photo : Social Media

कानून-व्यवस्था एवं अन्य के संबंध में कभी भी कोई प्वाईंट हो तो अधिकारी, कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से मुझे अवगत करावें। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पिकअप वाहन एवं ऑटो पर ओवरलोड सवारी न हो इसके लिये वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करेें। किसी प्रकार की दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है।

वृद्धजनों को परिवार की तरह रखें ख्याल

एसपी ने यह भी निर्देशित किया है कि थाना व चौकी में आने वाले प्रत्येक फरियादी से शालीनता से बातचीत कर उसकी समस्या को समझें और उसके निराकरण के लिये हरसंभव प्रयास करें। किसी भी फरियादी के साथ पुलिस की अभद्रता स्वीकार नही की जायेगी।

Singrauli News: आवेदकों के घर जा-जाकर समस्याओं को सुनें: एसपी
Photo : Social Media

यथासंभव हर फरियादी का सहयोग प्रदान करने के लिये अग्रसर रहें। 60 वर्ष से ऊपर का अगर कोई व्यक्ति वृद्ध आता है तो उसका यथासंभव अपने घर के परिजन की तरह उसका ख्याल रखें एवं उसकी समस्या का निदान करें। ग्राम पंचायत के सरपंच का सहयोग लेकर रेत चोरी करने वालों को चिन्हित करके नंबर डलवाना है।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: डस्ट का अवैध परिवहन करते दो हाईवा वाहनों पर बरगवां पुलिस की कार्रवाई 

विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों द्वारा सोची समझी रणनीति के अन्तर्गत स्वेच्छानुसार जुलूस, रैली, प्रदर्शन के दौरान लोक शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी राजपत्रित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जुलूस, रैली निकालने या सभाये आयोजित करने के लिए स्थान पूर्व से निर्धारित रहे। इसके अलावा अन्य कई निर्देश देते हुए सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top