Singrauli News Today: 23 मई। पुलिस अधीक्षक ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है और एसपी ने अपने कड़े संदेश में कहा है कि यदि इस तरह की शिकायतें मिली तो संबंधित थाने की पुलिस पर भी एक्शन लिया जायेगा। किन्तु गढ़वा थाना क्षेत्र में एसपी के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
Singrauli News: आलम यह है कि थाना के ठीक सामने सड़क मार्ग पर ट्रकों से इन्ट्री वसूली जोर-शोर से की जा रही है। दरअसल गढ़वा थाना हमेशा से किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है। इन दिनों थाना प्रभारी के निरंकुशता के चलते थाना के ठीक सामने से आने जाने वाले ट्रक वाहनों से इन्ट्री वसूली की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह ट्रक यूपी से ईंटा परिवहन करने आते हैं और बड़कुड़ सहित अन्य स्थानों से गिट्टी लेकर यूपी परिवहन करने जाते हैं।

ऐसे आधा सैकड़ा वाहनों का रोजाना आना जाना लगा रहता है। जहां थाने में पदस्थ दो आरक्षक दिन-रात प्रति वाहनों से 5-5 सौ रूपये इन्ट्री वसूली करते रहते हैं। ताजुब इस बात का है कि यह सब कुछ थाना के ठीक सामने हो रहा है। फिर भी प्रभारी पूरी तरह से अंजान बने हुए हैं। इतना ही नहीं यह भी आरोप लग रहा है कि थाना क्षेत्र में कई गांवों में देशी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री जोर-शोर से हो रही है। शराब ठेकेदार पर आबकारी के साथ-साथ पुलिस भी दरियादिली दिखा रही है।

कई ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर कई बार पुलिस के यहां भी शिकायत की गयी है। फिर भी पुलिस कार्रवाई करने से भागती नजर आती है। शराब के अवैध बिक्री के कारण आये दिन विवाद फसाद भी होते रहते हैं। पिछले माह एक चिकित्सक की हत्या मामूली बात को लेकर शराबियों ने पीट-पीटकर कर दिया था।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: नगर परिषद् बरगवां बाजार बैठकी वसूली पर लगाई गयी रोक
हालांकि इसमें रकम की लेनदारी-देनदारी की भी बात सामने आयी थी। फिलहाल गढ़वा थाना क्षेत्र में इन्ट्री की अवैध वसूली, शराब, कोरेक्स, गांजा के बढ़ते कारोबार को लेकर थाना प्रभारी की कार्यशैली व थाने में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं। यहां के कई संभ्रांत नागरिकों ने इस ओर पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ एसडीओपी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Article By Sunil