Close

Singrauli News: बैढऩ में दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव आज से

Singrauli News: बैढऩ में दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव आज से

Photo : Social Media

Singrauli News Today: 23 मई। जिला मुख्यालय बैढऩ में कल 23 मई से शुरू होने वाले दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव की तैयारियां करीब-करीब पूर्ण हो गयी है। कल 23 मई की शाम स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 24 मई को जाने माने कलाकार कीर्ति सगाथिया की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में किसी प्रकार की खलल न पड़े एसपी ने आज देर शाम पुलिस टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Singrauli News: गौरतलब हो कि सिंगरौली महोत्सव के 15 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी जा रही है। सिंगरौली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं महोत्सव के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की बढ़ी संभावना को देख प्रशासन भी पूरी ताकत झोका हुआ है। ताकि महोत्सव यादगार बने।

Singrauli News: बैढऩ में दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव आज से
Photo : Social Media

वहीं कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ-साथ सांसद रीती पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, कुंवर सिंह टेकाम, अमर सिंह, सुभाष वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, मेयर रानी अग्रवाल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक सिंगरौली महोत्सव के प्रथम दिन यानी कल शाम से राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य रूप से स्थानीय कलाकार रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उक्त आयोजन में स्थानीय गीत, संगीत कलाकारों को महत्व दिया गया है। ताकि स्थानीय कलाकार भी आयोजन मंच पर पहुंच अपना हुनर दिखा सकें। उधर आयोजन सफल हो किसी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़े पुलिस कप्तान मो.यूसुफ कुरैशी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है।

Singrauli News: बैढऩ में दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव आज से
Photo : Social Media

आज सोमवार की देर शाम एसपी ने एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी देवेश पाठक, डीएसपी अजाक राजाराम धाकड़, कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के आने की 50 फीसदी संभावना

जानकारी के मुताबिक सिंगरौली महोत्सव के आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की संभावनाएं जतायी जा रही हैं। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अभी तक अधिकृत रूप से मुख्यमंत्री के सिंगरौली आगमन को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं आया है।

Singrauli News: बैढऩ में दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव आज से
Photo : Social Media

वहीं चर्चाएं हैं कि अभी 50-50 फीसदी का मामला है। कल मंगलवार की देर शाम तक में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। लेकिन कलेक्टर अरूण कुमार परमार, एसपी मो.यूसुफ कुरैशी पूरी तैयारी में लगे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि मुख्यमंत्री का आगमन हो सकता है। एसपी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दे दिये गये हैं।

स्थानीय कलाकार आज देंगे प्रस्तुति

सिंगरौली जिले के 15 वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित सिंगरौली महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ 23 मई को स्थानीय राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढऩ में शायं 7 बजे से स्थानीय कलाकारों के मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ होगा। 24 मई की संध्या पर बालीवुड नाईट के तहत आयोजित कार्यक्रम सुप्रद्धि गायक कीर्ति सगाथिया बैंड की ओर सुमधुर बालीवुड गीतों की मनमोहक प्रस्तुती दी जायेगी।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: 10 लाख कीमती 75 ग्राम स्मैक हेरोइन जप्त, तस्कर गिरफ्तार 

कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा सिंगरौली महोत्सव के उपलक्ष्य में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुये संबंधितो को इस आशय के निर्देश दिये गये हैं कि सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ ही सिंगरौली जिले के आम जन मानस से इस आशय की अपील की गई है। जिले के 15 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सिंगरौली महोत्सव में अपनी सहभागीता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहायोग प्रदान करे।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top