Singrauli News Today: 23 मई। डस्ट के अवैध कारोबार पर एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए अवैध कारोबारियों को नसीहत देते हुए कहा है कि किसी भी हालत मेें अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जायेगा। इसी कड़ी में आज फिर से डस्ट का अवैध परिवहन कर रहे हाईवा वाहन को पुलिस एवं खनिज की संयुक्त टीम ने दबोचते हुए कार्रवाई की है।
Singrauli News: यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देशन में बरगवां पुलिस एवं खनिज टीम के द्वारा कार्रवाई की गई।
आज सोमवार 22 मई को चेकिंग के दौरान हाईवा क्र. यूपी 64 एटी 0457 को कनई तिराहा बरगवॉ-मोरवा रोड पर चेक किया गया तो वाहन में स्टोन क्रेशर का डस्ट होना पाया गया। वाहन चालक पुलिस को देखकर स्टोन डस्ट वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दूसरे चालक के माध्यम से उक्त हाईवा वाहन को सुरक्षार्थ थाना बरगवॉ में खड़ा कराया गया।

उक्त वाहन में ओवरलोड स्टोन डस्ट पाये जाने पर थाना बरगवॉ में वाहन के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 में जप्त किया गया। जॉच में पाया गया कि उक्त वाहन में क्षमता से 7 टन अधिक स्टोन डस्ट लोड है। वाहन का मालिक राजेश अग्रवाल पिता स्व. साधूराम अग्रवाल निवासी अनपरा सोनभद्र उ.प्र.वाहन पुलवारी से अपनरा सोनभद्र जाना बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त वाहन के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया। एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोयले की मिक्सिंग के संबंध में प्राप्त हो रही सूचना पर पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: युगल प्रेमी ने मंदिर में रचाई शादी, सुरक्षा की लगाई गुहार
इनका कहना है
कोल साईडिंग में मिक्सिंग किये जाने की प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिया है। राष्ट्र हित से मुद्दा जुड़ा है, किसी भी स्थिति में कोल में मिक्सिंग नही होनी चाहिए। रेल्वे व खनिज विभाग की संयुक्त टीम से नियमित रूप से कार्रवाई कराई जायेगी।
मो.यूसुफ कुरैशी
पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली