Rewa News Today: रीवा, 22 मई। शहर में संचालित पीके स्कूल को सीएम राइज स्कूल का दर्जा दिया गया है। लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत से सीएम राइज स्कूल का अत्याधुनिक सुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया जाएगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सोमवार को नवीन भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा निर्माण विभाग पीआईयू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Rewa News: कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल में स्कूल भवन, लैब व कक्षाओं के निर्माण की ड्राइंग को देखा तथा निर्देशित किया कि स्कूल के प्रवेश द्वार सुविधाजनक हों तथा अत्यधिक भीड़ व यातायात वाले स्थान में न रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन निर्माण के दौरान शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो। अत: इसकी वैकल्पिक व्यवस्था रखें।

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू आरएम सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर सीएम राइज स्कूल रीवा का टेण्डर अंतिम चरण में है। शीघ्र ही एजेंसी का निर्धारण कर कार्य आरंभ हो जाएगा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि डभौरा में बनने वाले सीएम राइज स्कूल का निर्माण स्थल उपयुक्त स्थान पर हो, अत: वह स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सीएम राइज रीवा वरूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सीमांकन लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले में निजी भूमि स्वामियों के सीमांकन महाअभियान में लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी हनुमना अखिलेश सिंह, रायपुर कुर्चुलियान/मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी, सिरमौर/सेमरिया भारती मेरावी, मऊगंज/नईगढ़ी अयोध्या प्रसाद द्विवेदी तथा अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर/जवा प्रमोद कुमार पाण्डेय को एक दिन में एक हजार से अधिक सीमांकन के लक्ष्य की पूर्ति नहीं करा पाने पर पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने पर एक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Article By Sunil