Singrauli News Today: 22 मई। सरई थाना क्षेत्र के एक प्रेम प्रसंग विवाह का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। ग्राम भरसेड़ी निवासी एक युवती एवं झारा गांव निवासी एक युवक ने सरई स्थित धनौजा मंदिर में शादी रचा लिया है। वहीं प्रेमी युगल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए परिवार से जानमाल की खतरा बताया है।
Singrauli News: जानकारी के मुताबिक ग्राम भरसेड़ी निवासी एक 18 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग झारा निवासी 22 वर्षीय युवक संजय कुमार जायसवाल के साथ चल रहा था। इसी दौरान युवती की शादी माता-पिता अन्य जगह कर रहे थे।


युवती ने इसका विरोध किया और उसने प्रेमी के साथ धनौजा मंदिर पहुंच शादी कर लिया है। युवती ने अपनी मॉ एवं गांव के अन्य महिलाओं पर प्रेमी के साथ मारने पिटने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: डस्ट का अवैध परिवहन करते दो…
साथ ही उसने अपने एवं प्रेमी को जान माल का खतरा बताया है। प्रेमी युगल ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा कराये जाने की मांग की है।
Article By Sunil