Singrauli News Today: 22 मई। स्टोन क्रेशर से डस्ट का अवैध परिवहन कर रहे दो हाईवा वाहनों को बरगवां पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बरगवां टीआई आरपी सिंह ने एसपी मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देश एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में किया है।
Singrauli News: जानकारी के मुताबिक बरगवां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान हाईवा वाहन क्र.यूपी 64 एटी 8831 बरगवां-मोरवा हाईवे से जा रहा था कि पुलिस ने जांच किया जहां स्टोन डस्ट मिला। जहां वाहन चालक सुरेश कुमार सिंह पिता शिव मंगल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ओडग़ड़ी से टीपी के बारे में पूछताछ की गयी।

मौके से चालक ने टीपी प्रस्तुत नहीं किया। उसने बताया कि कठेरी महुआगांव सदन जायसवाल स्टोन क्रेशर से डस्ट लोड कर मिर्चाधुरी अनपरा सोनभद्र ले जाया जा रहा था। वहीं हाईवा वाहन क्र.यूपी 64 बीटी 6374 को भी कनई तिराहा बाईपास पर हाईवे मेन रोड से गुजर रहा था उसके चालक लक्षिमन पनिका पिता रामनाथ पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी चुरकी थाना मोरवा से पूछताछ कर टीपी की मांग किया, लेकिन उसने टीपी प्रस्तुत नहीं किया।

चालक के अनुसार ग्राम फुलवारी शंकर बैस स्टोन क्रेशर से कसर होते हुए पिपरखड़ मोरवा डस्ट ले जाया जा रहा था। दोनों वाहनों को जप्त कर धारा 113, 194 जप्त कर कार्रवाई की गयी। साथ ही उक्त मामले को खनिज विभाग के यहां सौंपा भी गया है।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: माड़ा पुलिस ने तथाकथित पत्रकार को…
मौके पर खनिज निरीक्षक विद्याकांत तिवारी भी पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त वाहन ओव्हरलोड भी थे। उक्त कार्रवाई में टीआई आरपी सिंह, एएसआई अनुज प्रताप सिंह, संजीत सिंह, कुंजल पटेल, एलएन द्विवेदी, प्रआर धर्मराज रावत की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
Article By Sunil