Singrauli News Today: 22 मर्ई। बीते दिनों माड़ा पुलिस ने कथित पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। आरोप है कि कथित पत्रकार लोगों को डरा धमका कर रकम उगाही करने में लगा था। एक फरियादी की शिकायत के बाद माड़ा पुलिस ने कथित पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
Singrauli News: जानकारी अनुसार फरियादी श्रवण कुमार विश्वकर्मा पिता केमला प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम धनहरा ने माड़ा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को दी तहरीर में बताया था की 15 मई को फरियादी का भाई अजीत कुमार विश्वकर्मा व लड़का दीपू विश्वकर्मा दोनो गांव के द्वादश जायसवाल की मोटरसाइकल एजेंसी धनहरा में काम कर रहे थे।

तभी कोयलखूथ का विपिन सिंह चन्देल आया और अपनी मोटरसाइकल की सर्विस कराकर काम के भुगतान के समय पत्रकारिता का धौस दिखाकर उल्टा उनसे ही प्रति माह रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर उनके एजेंसी के विरुद्ध भ्रमक खबर चलाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगा। घटना के बाद फरियादी मामले को लेकर थाने जा पहुंचे।

फरियादी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में माडा निरीक्षक ने आरोपी विपिन के विरुद्ध धारा 384 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी विपिन सिंह चन्देल के द्वारा फरियादी को न्यायालय व थाना में इस रिपोर्ट के संबंध में कथन दिये जाने पर जान से मरवा देने व उठवा लेने की धमकी लगातार दे रहा था। जिस संबंध में आवेदक के द्वारा पुन: थाना में आवेदन पेश करने पर मामले में अपराध धारा 195(ए) भादवि का ईजाफा किया गया।

इसे भी पढ़े-Singrauli News: नगर परिषद् बरगवां बाजार बैठकी वसूली…
इस मामले में माड़ा पुलिस ने आरोपी विपिन सिंह चन्देल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपी का जेल वारण्ट बनने से जिला जेल पचौर दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के साथ उप निरी. आरके वर्मा एवं सउनि जेपी प्रजापति, प्रआर. उमेश विश्वकर्मा, आर.चालक राकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
Article By Sunil