Close

Singrauli News: 10 लाख कीमती 75 ग्राम स्मैक हेरोइन जप्त, तस्कर गिरफ्तार

Singrauli News: 10 लाख कीमती 75 ग्राम स्मैक हेरोइन जप्त, तस्कर गिरफ्तार

Photo : Social Media

Singrauli News Today: सिंगरौली 22 मई। पुलिस अधीक्षक की टीम ने बैढऩ थाना क्षेत्रान्तर्गत 75 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन कीमती 10 लाख रूपये के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निरंतर रूप से अभियान चलाया जाकर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

Singrauli News: पुलिस को मुखबिरों के जरिये 20 मई को सूचना मिली हुई कि मनोज कुमार गुप्ता निवासी नवानगर का एनसीएल बाउन्ड्री के पास मादक पदार्थ हेराईन की तस्करी रात्रि में करेगा। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में उप निरीक्षक उदयचन्द्र करिहार मय हमराह बल के साथ इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, ड्रैगन टार्च, मय अनुसंधान किट के साथ बताये हुये स्थान पर तस्दीकी एवं कार्रवाई के लिए एनसीएल बाउन्ड्री बिलौजी छिपाव हासिल कर निगाह रखी जाने लगी। सूचना अनुसार एक व्यक्ति जो क्रीम कलर की टी शर्ट एवं काले रंग की पैन्ट पहना हुआ बिलौजी तरफ से एनसीएल बाउन्ड्री तरफ आते दिखाई दिया।

Singrauli News: 10 लाख कीमती 75 ग्राम स्मैक हेरोइन जप्त, तस्कर गिरफ्तार
Photo : Social Media

जिसे हमराह स्टाफ ने घेरा बंदी कर कड़ी मशक्कत से पकड़कर नाम पता पूछा गया तो वह व्यक्ति अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर बताया गया। उक्त संदेही व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी कार्रवाई की गई तो उसके पास से सफेद रंग के डिब्बा के अंदर पीले रंग की पन्नी में मादक पदार्थ हरोईन जैसा गीला एवं भूरा रंग का एवं बाये जेब में मे छोटी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन सिल्वर कलर की उसके कब्जे से पाया गया।

Singrauli News: 10 लाख कीमती 75 ग्राम स्मैक हेरोइन जप्त, तस्कर गिरफ्तार
Photo : Social Media

उक्त व्यक्ति से बरामद हरोईन कुल 75 ग्राम एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन जप्त किया गया आरोपी मनोज कुमार गुप्ता पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नवानगर का यह कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्अ के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना बैढऩ में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।

नशे के विरूद्ध सघन रूप से चेकिंग कर अधिक से अधिक करें कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने बताया कि तस्करों के बारे में अभी तक जो जानकारियॉ सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिले में सबसे अधिक मादक पदार्थ की तस्करी छत्तीसगढ़ एवं उत्तरप्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिलों के तस्करों द्वारा चोरी छीपे मादक पदार्थ सिंगरौली जिले में भेजी जाती है। जिसमें से मुख्यत: स्मैक, हिरोईन, गॉजा एवं कोडिन युक्त कफ सिरफ है।

पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के द्वारा जिले में नशा के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए ऐसे स्थान चिन्हित करने जहॉ से नशा का करोबर होता है एवं तस्करों के द्वारा मादक पदार्थ का क्रय विक्रय किया जाता है, उन स्थानों पर सघन रूप से चेकिंग एवं पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाकर अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

Singrauli News: 10 लाख कीमती 75 ग्राम स्मैक हेरोइन जप्त, तस्कर गिरफ्तार
Photo : Social Media

मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के दिये निर्देश

एसपी मो.यूसुफ कुरैशी ने उक्त आरोपी से पूछताछ कर इस प्रकार के मादक पदार्थ में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी तैयार कर एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर मादक पदार्थ के क्रय विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के निर्देश दिये गये। तारतम्य में प्रकरण की विवेचना अनुसार जो भी तथ्य प्रगट होंगे तद्नुसार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इसे भी पढ़े-Benefits Of Makhana: देर रात तक चलाते है…

उक्त प्रभावी कार्रवाई में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उप निरीक्षक उदयचन्द्र करिहार, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय एवं आरक्षक महेश पटेल, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर नंदकिशोर बागरी एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा की गई कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top