MP News Today: शाजापुर, 22 मई। जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बेरचा गांव में रविवार की दोपहर करीब एक बजे घर में घुसकर अपनी प्रेमिका व उसके पिता को गोली मारने वाले आरोपी सिपाही ने घटना के बाद आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
MP News: रविवार देर रात बेरचा में हुई सनसनीखेज घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल प्रेमिका, उसके पिता व भाई को छुड़ाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां प्रेमिका के पिता की मौत हो गई, प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

प्रेमिका के भाई को कुछ चाकू मिले हैं। इधर, पुलिस घटना के आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष के पिता मायाराम खराड़ी की तलाश कर रही थी, तभी सोमवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. माना जा रहा है कि घटना के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद उसने फेसबुक पर पोस्ट किया, तो ट्रेन से गिर गया
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस कांस्टेबल सुभाष खराड़ी ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उसने प्रेमी और पिता को गोली मार दी. घटना के बाद सबसे पहले पुलिस कांस्टेबल सुभाष के पिता मायाराम खराड़ी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- ‘मुझे प्यार में धोखा मिला, क्योंकि मैंने उसे ऐसा दर्द दिया, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगा।’
इसे भी पढ़े-MP का एक ऐसा गांव जहां फसलों को पिलाई जाती है शराब, जानिए क्या है वजह
आरोपी ने फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद ट्रेन से गिरकर जान दे दी। आरोपी सुभाष खराड़ी कांस्टेबल था और देवास जिले में तैनात था। उनके पिता एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर थे और बेटे को पुलिस सेवा के दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।
Article By Sunil