Panna News: पन्ना का गौरव दिवस आज, पन्ना वासियों को सीएम शिवराज देंगे कई सौगातें

Panna News: पन्ना का गौरव दिवस आज, पन्ना वासियों को सीएम शिवराज देंगे कई सौगातें

Photo : Social Media

Panna News: 22 मई । महाराजा छत्रसाल जयन्ती के अवसर पर पन्ना नगर का पहला गौरव दिवस एवं छत्रसाल महोत्सव मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय गौरव दिवस एवं छत्रसाल महोत्सव के कार्यक्रम का आज सोमवार को अंतिम दिवस है, जिसमें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्रसाल जयंती पर 22 मई को स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम, नगरबाग ग्राउण्ड पन्ना में शाम छह बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सांसद विष्णुदत्त शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर मुम्बई की प्लेबैक सिंगर कविता पौडवाल द्वारा आकर्षक प्रस्तुति भी दी जानी है। इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजूराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना वासियों को गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पन्ना का गौरव दिवस मनेगा। जिसके साथ ही पन्ना वासियों को दो बड़ी सौगात मिलेंगी।

Panna News: पन्ना का गौरव दिवस आज, पन्ना वासियों को सीएम शिवराज देंगे कई सौगातें
Photo : Social Media

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, पार्टी नेतृत्व एवं पन्ना की जनता के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। पहली सौगात क्षेत्र में कृषि के विकास एवं युवाओं को नये अवसर देने के लिए पन्ना में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर का शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि दूसरी सौगात खजुराहो से लेकर सिधी तक जो रेलवे लाइन बनकर तैयार हो रही है, जिसके लिए पन्ना रेलवे स्टेशन का शिलान्यास भी किया जाएगा।

Panna News: पन्ना का गौरव दिवस आज, पन्ना वासियों को सीएम शिवराज देंगे कई सौगातें
Photo : Social Media

पन्ना रेलवे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश शासन के मंत्रीकमल पटेल, श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री रामकिशोर कांवरे सहित वरिष्ठ नेतृत्व कार्यक्रम में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत इनडोर स्टेडियम से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान कंकाली देवी मंदिर प्रांगण कुआँताल में 142 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Panna News: पन्ना का गौरव दिवस आज, पन्ना वासियों को सीएम शिवराज देंगे कई सौगातें
Photo : Social Media

उल्लेखनीय है कि पन्ना प्रवास के दौरान पन्ना विधानसभा के 178 करोड़ रूपये से अधिक के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन सीएम शिवराज करने जा रहे हैं । इसमें पांच करोड़ 45 लाख 93 हजार रूपए के छह विकास कार्य का लोकार्पण और 173 करोड़ से अधिक के आठ विकास कार्य का भूमि-पूजन शामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अजयगढ़-कुंवरपुर-राजापुर मार्ग, करहिया से डुबकी मार्ग और कल्याणपुर से सरकोहा मार्ग सहित नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 3, 11 एवं 18 के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी शामिल है।

इसे भी पढ़े-MP का एक ऐसा गांव जहां फसलों को पिलाई जाती है शराब, जानिए क्या है वजह 

साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ग्राम लक्ष्मीपुर में नवीन कृषि महाविद्यालय भवन और जनकपुर में पन्ना रेलवे स्टेशन भवन का भूमि-पूजन कर कृषि मेले में शामिल होंगे। इसके बाद छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में ग्राम बहिरवारा-रतनपुर सड़क, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ में पब्लिक हेल्थ यूनिट, महेन्द्र भवन पैलेस पन्ना का हेरिटेज होटल के रूप में उन्नयन कार्य, अमृत 2.0 के तहत जलप्रदाय योजना एवं वॉटर बाडी रिजूविनेशन के विकास कार्य, सकरिया स्थित हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण एवं उड़ान ट्रेनिंग अकादमी के कार्य तथा श्री जुगल किशोर इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी करेंगे।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top