Close

MP Weather Alert: फिर बदलेगा एमपी का मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी

MP Weather Alert: फिर बदलेगा एमपी का मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी

Photo : Social Media

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में रविवार को भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बिजली चमकने के साथ गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।

वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में गर्मी का प्रकोप रहेगा. ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

MP Weather Alert: फिर बदलेगा एमपी का मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
Photo : Social Media

स्थानीय सिस्टम के सक्रिय होने से छिटपुट बौछारें संभव हैं। इससे पहले शनिवार को उज्जैन, नीमच और मंदसौर में लोकल सिस्टम सक्रिय रहे, जिससे बूंदाबांदी हुई.

कल से बदलेगा मौसम

22 मई से हल्की बारिश शुरू होगी। मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 मई को अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में मौसम बदलेगा.

MP Weather Alert: फिर बदलेगा एमपी का मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
Photo : Social Media

भोपाल में तेज गर्मी, इंदौर में बारिश का अनुमान

भोपाल में रविवार का दिन गर्म रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई से यहां मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे. 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है और 24 मई को बादल छाए रहेंगे। उधर, इंदौर में शनिवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम को झमाझम बारिश हुई। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बिजली कड़कती है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली काट दी गई। मौसम विभाग ने रविवार शाम अचानक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है.

MP Weather Alert: फिर बदलेगा एमपी का मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
Photo : Social Media

नया सिस्टम एक्टिव होने से फिर बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया कि 22-23 मई से एक और सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जो 27-28 मई तक सक्रिय रह सकता है. इसके चलते हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। नौतपा में भी बारिश के आसार हैं।

MP Weather Alert: फिर बदलेगा एमपी का मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े- OMG: यह है दुनिया का सबसे कीमती आम, 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 5 तोला सोना

मानसून में देरी करा सकता है यह सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर मॉनसून आगमन पर भी पड़ सकता है। पूर्व में जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, मानसून 4 दिनों की देरी से केरल पहुंच सकता है। इस व्यवस्था से इसके आगमन में और देरी होने की संभावना है।

Article By Manisha 

follow me on facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top