Close

MP की ये महिला टीचर अनोखे हुनर की है मालकिन, सीटी से निकालती हैं फिल्मी गानों की सुरीली धुन, खूब होती है फरमाइश

सीहोर। हर इंसान में कोई न कोई हुनर जरूर होता है बस जरुरत होती है उस हुनर को पहचाने की। पहचान कर यदि उस हुनर को तराश लिया तो फिर वही ख्याति और जीविका का जरिया भी बन जाता है। ऐसी ही एक हुनरमंद मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शासकीय स्कूली की महिला टीचर हैं। जो एक ऐसी ही अनोखी प्रतिभा की धनी है। इनके इस हुनर को सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। यह महिला टीचर सीटी के जरिये कई फिल्मी गानों की धुन निकाल सकती हैं। पार्टी या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में महिला की सीटी वाले धुन सुनने के लिए खूब फरमाइश होती है।

मध्यप्रदेश के सीहोर में जन्मी श्वेता जैन को बचपन से ही सीटी बजाने का शौक रहा है, उनके इस शोक परिवार जन अक्सर डांट दिया करते थे, जैसा कि अक्सर होता है। घरवाले कहते कि सीटी बजाना अच्छी बात नहीं है, लेकिन श्वेता को लगा यह शौक रुका नहीं। वह स्कूल और कॉलेजों में सहेलियों के बीच सिटी बजाकर अपनी इस प्रतिभा का प्रदर्शन करती रहती थी। इसके बाद श्वेता की शादी हो गई। वह सीहोर के एक्सीलेंस शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करने लग गई। श्वेता ने शुरुआती दौर मैं सिटी बजाकर सहेलियों से बात करने की कोशिश करती थीं उनकी इस प्रतिभा को देखते ही लोगों ने प्रोत्साहित करते हुए सिटी द्वारा फिल्मी गाने गाने को कहा। श्वेता ने धीरे-धीरे सिटी से फिल्मी गाना गाना शुरू किया और अब इस प्रयास में वह पूरी तरह सफल हो गई।

शादी के बाद उनके पति प्रवीण जैन ने भी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। श्वेता ने घर पर फिल्मी गानों पर सीटी बजाकर गाने का प्रयास कराती रहीं। धीरे धीरे अब श्वेता अब इस मुकाम पर पहुँच गई हैं कि वह किसी भी गाने को सीटी बजाकर उसकी धुन निकाल लेती हैं। श्वेता अब अपने इस हुनर को गायन की एक विधा के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top