Karisma Kapoor की पार्टी से निकलते हुए -अमृता अरोड़ा हुईं ट्रोल, यूजर्स ने पूछा – ज्यादा पी ली क्या?

करीना कपूर खान अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करने के लिए काफी पॉपुलर हैं। पिछले साल के अंत में करीना भी इसी टीम की वजह से पॉजिटिव आई थीं। इसलिए एक्ट्रेस Karisma Kapoor ने बीती रात अपने घर पर डिनर पार्टी होस्ट की।
करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, फिल्म निर्माता करण जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अभिनेता संजय कपूर भी पार्टी में मौजूद थे। जैसे ही वे पार्टी छोड़ रहे थे, पपराज़ी ने करीना और मलाइका की बहन अमृता को कैमरे में कैद कर लिया। इस बार उनका पार्टी के बाद का लुक देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

दरअसल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पार्टी करने और साथ में वक्त बिताने का मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में बॉलीवुड बीएफएफ करीना कपूर खान, Karisma Kapoor, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा अक्सर एक साथ मस्ती करती नजर आती हैं। Karisma Kapoor की इस डिनर पार्टी में करीना और अमृता एक साथ पहुंचे और साथ गए।
पार्टी में करीना ने लाल रंग का खूबसूरत काफ्तान वन पीस पहना था। जब पपराज़ी ने पार्टी छोड़ते समय उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की, तो उन्होंने अपने हाथों से अपना चेहरा ढंकना शुरू कर दिया। जिसे देख उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है।

करीना और अमृता को साथ में कार में देख लोग पूछने लगे, ‘वो इतनी पार्टी करते हैं, फिर भी फिट कैसे रह सकते हैं।’ फिर किसी ने पूछा, क्या उन्होंने बहुत पी लिया? तो किसी ने लिखा पिया पिया रे…. कुछ ऐसे भी थे जो पपराजी को कोसते हुए नजर आए कि आपने उनकी प्राइवेसी में दखल क्यों दिया.जब भी पार्टी होती है तो कैमरा अपने साथ ले जाते हैं.
Ambani का लंदन का घर नही है किसी महल से कम, देखे इस आलीशान घर की दिल खुश कर देने वाली तस्वीरे
Karisma Kapoor की पार्टी में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं। कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनके माथे पर चोट लग गई थी। हादसे के बाद मलाइका ने कुछ दिनों तक खुद को दूर रखा, लेकिन अब वह फिर से पार्टी में शामिल होती नजर आ रही हैं।