Sonakshi Sinha का इजहार-ए-इश्क, दुनिया के सामने बॉलीवुड एक्टर को कहा- I Love You

Sonakshi Sinha आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली अपने करियर से ज्यादा अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहती है। वैसे Sonakshi Sinha का नाम अर्जुन कपूर, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर के अलावा कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. वह दुनिया को बताती है कि वह प्यार करती है।
दरअसल Sonakshi Sinha का नाम अभिनेता जहीर इकबाल के साथ जुड़ा था, जिन्होंने कुछ दिन पहले फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब दोनों ने साफ कर दिया है कि वे डेटिंग कर रहे हैं। Sonakshi Sinha के बर्थडे पर जहीर ने अपनी लेडी लव के लिए एक वीडियो शेयर किया और लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे… शुक्रिया मुझे न मारने के लिए। मैं आपसे प्यार करती हूँ भविष्य में, चलो बस इस शब्द का प्रसार करें, खाएं, प्यार करें और मुस्कुराएं।

जहीर ने खास नोट में लिखा- ”यह वीडियो दर्शाता है कि हम एक-दूसरे को जानते हैं. इस वीडियो के जवाब में सोनाक्षी ने लिखा- थैंक्यू, आई लव यू. अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं.” वीडियो में Sonakshi Sinha बड़ा पाव खाती नजर आ रही हैं और जहीर इकबाल उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. सोनाक्षी हंस पड़ी और जहीर को पीटने लगी।
इसे भी पढ़े-जून में दस्तक दे सकती है Royal Enfield Hunter 350 की यह धांसू बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें कि जहीर इकबाल और Sonakshi Sinha ‘डबल एक्सएल’ में एक साथ नजर आएंगे। Sonakshi Sinha ने कुछ दिन पहले जहीर के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं। वहीं सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि जहीर उनका बेस्ट फ्रेंड है. ये सब महज अफवाह है। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फैल गई है।
इसे भी पढ़े-शादी के 7 महीनों बाद Vicky Kaushal ने किया खुलासा, कैटरीना के साथ शादीशुदा जीवन की खोल दी पोल