सलमान खान ने कर दी थी Kapil Sharma की हालत ख़राब, पहुँचा दिया था कपिल के हाथ पैरों को नुक़सान

द Kapil Sharma शो पिछले कई सालों से चल रहा एक शानदार और शानदार शो माना जा रहा है. इस शो की बात करें तो यह भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में देखा जाता है। इस शो की बात करें तो यह काफी पसंदीदा शो है. यह Kapil Sharma द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक कॉमेडी शो है और उन्होंने इस शो का नाम अपने नाम पर रखा है।
इस शो को प्रोड्यूस करने वाला प्रोडक्शन हाउस सलमान खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस है। हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है.

Kapil Sharma ने बयान में साफ कर दिया है कि सलमान खान ने शो बंद होने के कारण उन्हें सुरक्षित नहीं रखा और यह मामला मीडिया में भी सामने आया है. इसी वजह से मौजूदा समय में हर जगह इनकी चर्चा हो रही है. कपिल शर्मा ने यह कब और कहां कहा, इसके बारे में हम आपको लेख में और बताते हैं।
लाइव शो पर बोले कपिल शर्मा, बोले शो बंद, सलमान खान ने बिगड़े हालात, मीडिया ने भी छापी ये खबर
कपिल शर्मा एक बहुत अच्छा एक्टर है जो कि एक अभिनेता के साथ-साथ एक कॉमेडी स्टार है जिनका खुद का कॉमेडी शो है जिसका नाम द कपिल शर्मा शो है. हालहिं में कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स का एक रियलिटी शो किया है जिसका Kapil Sharma आई एम नॉट डन यट. इस शो के पहले एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने अपने साथ हुआ एक बहुत बड़ा किस्सा बताया है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है.

कपिल शर्मा ने बताया कि एक बार वह व्हील चेयर पर एयरपोर्ट पर जा रहे थे और उन दिनों उनका शो काफी मुश्किल समय से गुज़र रहा था जिसके चलते उन्हें किसी ने वहां देख लिया और अगले दिन न्यूज़ में यह छाप दिया कि शो की रेटिंग कम होने की वजह से कपिल शर्मा को शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने सही सलामत नही छोड़ा और उन्हें उनकी यह हाले कर दी कि वह व्हील चेयर पर नज़र का इस्तेमाल कर रहे है.
कपिल शर्मा का यह बयान सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो गए. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि Kapil Sharma ने मीडिया वालों की इस बातों का किस प्रकार जवाब दिया.
इस व्यक्ति के नाम का भरती हैं सिंदूर rekha शादी नहीं हुई थी फिर भी
कपिल शर्मा ने दिया ये जवाब और सब हंसने लगे
कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर उन्होंने हाल ही में अपने साथ हुए एक एपिसोड के बारे में बताया कि कैसे मीडिया ने ये आइडिया दिया कि सलमान खान ने उनके लिए कपिल शर्मा की हालत खराब कर दी है. इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, ”लोग खुशनुमा कहानियां बनाते हैं और कोई भी खबर प्रकाशित करते हैं.”
Matka Kulfi : मटका कुल्फी सिर्फ 2 मिनट में कैसे बनाएं
Kapil Sharma ने भी मजाक में कहा है कि अगर करण जौहर की कोई भी तस्वीर काम नहीं करती है, तो क्या वह शाहरुख खान से पैसे चाहते हैं या उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं? कपिल शर्मा की ये बात सुनकर सभी हंस पड़े और कपिल के शो को एन्जॉय करने लगे.