सलमान ने की ‘धाकड़’ Kangana की तारीफ, क्वीन बोलीं- थैंक्स मेरे दबंग हीरो, अब नहीं कहूंगी कि अकेली हूं

सलमान ने की ‘धाकर’ Kangana की तारीफ, कंगना बोलीं- शुक्रिया मेरे दबंग हीरो, अब नहीं कहूंगी कि मैं अकेली हूं। कंगना रनौत शिकायत करती हैं कि बॉलीवुड सितारे उनकी तारीफ करने से डरते हैं और झिझकते हैं।
इस बार सलमान खान ने उनके आरोप को खारिज कर दिया। सलमान खान ने Kangana रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का दूसरा ट्रेलर शेयर किया और Kangana रनौत की टैग टीम को बधाई दी।
सलमान ने शेयर किया ‘धाकड़’ का ट्रेलर!
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धाकर’ का दूसरा ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कंगना के जबरदस्त एक्शन सीन हैं और फैंस पहले से ही कह रहे हैं कि फिल्म का लुक किसी हॉलीवुड फिल्म जैसा है।
कैसे Twitter का Logo बन गई यह नीली चिड़िया ? किसने किया डिजाइन , पूरी कहानी !
जहां फैन्स कंगना की ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं वहीं इस बार बॉलीवुड के दबंग खान ने भी उनकी इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर की है.