एक गाने के लिए इतने लाख रुपए चार्ज करती हैं Neha Kakkar, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन है सिंगर

अपने बेहतरीन गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर सिंगर Neha Kakkar को कौन नहीं जानता. Neha Kakkar सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हर जगह छाई रहती हैं। कभी वह अपने म्यूजिक वीडियो से लोगों का ध्यान खींचती हैं तो कभी उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं.

बता दें, Neha Kakkar ने बहुत ही कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था और आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बड़ी हस्ती बन चुकी हैं जिनके पास काम की कोई कमी नहीं है. 6 जून 1988 को जन्मीं Neha Kakkar के पास अपार दौलत है और वह अपने आलीशान जीवन के लिए जानी जाती हैं। आइए जानते हैं नेहा कक्कड़ के पास कितनी संपत्ति है?
बता दें, Neha Kakkar ने 2006 के टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-2’ में हिस्सा लिया था। इस दौरान वह काफी लोकप्रिय हुए और अपने बेहतरीन गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया। Neha Kakkar ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में मिट ब्रदर्स के कंपोजर एल्बम ‘नेहा द रॉकस्टार’ से की थी।

उसके बाद वह कई गाने गाकर फिल्म इंडस्ट्री में डूब गयी। बता दें कि नेहा कई लाइव शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग सेंस से लेकर मॉडलिंग और डांसिंग तक छाई रहती हैं।

वहीं अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 50-60 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रिपोर्ट के मुताबिक Neha Kakkar ने एक गाने के लिए करीब 20 से 25 लाख रुपये लिए। अगर Neha Kakkar की मासिक आय की बात करें तो वह प्रति माह 30 लाख रुपये से अधिक कमाती हैं।
वहीं, वार्षिक आय की बात करें तो यह एक साल में 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है। बता दें कि नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ रियलिटी शोज से भी लाखों की कमाई करती हैं। वहीं, इसकी कुल संपत्ति 35% प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है। नेहा के पास ऑडी, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू समेत कई महंगी लग्जरी कारें भी हैं।
इसके अलावा उनके पास एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। नेहा कक्कड़ का घर मुंबई के पॉश इलाके में है जहां वह अपने पति रोहनप्रीत के साथ लग्जरी लाइफ जीती हैं। उल्लेखनीय है कि नेहा कक्कड़ के साथ-साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ भी लोकप्रिय सितारे हैं।
इसे भी पढ़े-मटके का पानी थकान मिटाने, चोट का खून रोकने और पेट की समस्या में मददगार है, जाने अभी
बता दें कि नेहा कक्कड़ भारत की सबसे कमाल की सिंगर्स में से एक हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें करीब 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। बता दें, नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी की है। इनकी शादी 24 अक्टूबर 2020 को हुई थी। दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी की, इनकी शादी में बॉलीवुड और पंजाब से कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं. शादी में वही कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।
इसे भी पढ़े-‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने पर Akshara Singh ने रवीना टंडन को दी टक्कर, दिखाए गजब डांस मूव्स