जब सारा अली खान ने कही थी अपने मामा से marriage करने की बात, पिता सैफ ने दिया था ऐसा रिएक्शन

published by sipha- बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन वह तब सुर्खियों में आईं जब वह अपने अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपने मामा से marriage करने की बात कही थी। आइए आपको बताते हैं कि सारा के मामा कौन हैं और सैफ अली खान ने लड़की पर क्या प्रतिक्रिया दी।
ये किस्सा बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ के एक पुराने सीजन का है, जहां सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं.

इसी बीच करण जौहर सारा से उनकी marriage के बारे में पूछते हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वह रणबीर कपूर से marriage करना चाहती हैं। सारा का ये जवाब सुनकर सैफ अली खान थोड़े हैरान हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर के अलावा कार्तिक आर्यन के नाम का भी जिक्र किया और कहा कि वह उन्हें डेट करना चाहती हैं। सैफ अली खान ने हंसते हुए कहा, ”अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो आप उनके साथ डेट पर जा सकते हैं.” सैफ की बातें सुनकर सारा भी हंसने लगीं।

इसे भी पढ़े
gold की कीमत में बड़ी गिरावट, निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड; फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट |
इस तरह रणबीर हैं सारा के मामा
सारा अली खान सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। वहीं सैफ ने करीना कपूर से दूसरी marriage की, जो रिश्ते से रणबीर कपूर की कजिन हैं। इस तरह रणबीर कपूर सारा अली खान के मामा लगते हैं.