‘हर हर शंभू’ गाने वाली Farmani Naaz को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, सिंगर बोली- हिंदू बन जाऊंगी

‘हर हर शंभू’ गाने को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आए लोक गायक Farmani Naaz को ‘सर तन से जुदा’ की धमकियां मिल रही हैं. ट्विटर पर इस जानकारी के साथ उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की. इतना ही नहीं Farmani Naaz ने मुस्लिम होने के बावजूद शिव भजन गाने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया और कहा कि वह जल्द ही हिंदू धर्म अपनाएंगी।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली Farmani Naaz टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं। यूट्यूब पर उनके चैनल के 39 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

फ़रमानी ने नाज ने दो ट्वीट में बयां किया दर्द
Farmani Naaz ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “हर हर शंभू भजन गाने के लिए फतवा जारी किया गया। मुझे जिहादियों से ‘सर तन से जुदा’ की धमकियां मिल रही हैं। सरकार मुझे सुरक्षा दे।” अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मेरे पूर्वज पहले हिंदू थे। इसलिए मैंने ‘हर हर शंभू भजन’ गाया। जल्द ही हिंदू धर्म में शामिल होगी।”

भजन को मिल चुके 32 लाख से ज्यादा व्यू
Farmani Naaz ने 24 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल से ‘हर हर शंभू’ गाना अपलोड किया था, जिसे अब तक 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जब उनका भजन वायरल हुआ तो देवबंद के कई मौलानाओं ने इसका विरोध किया और भजन को इस्लाम विरोधी बताया। वहीं हिंदू धर्म के अनुयायी Farmani Naaz के भजनों की तारीफ कर रहे हैं और उनका सम्मान करने की बात कर रहे हैं.

ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर मायके आईं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉर्मानी नाज के बेटे के गले में कोई बीमारी थी. इस वजह से उसके ससुराल वाले उसे न सिर्फ परेशान करते थे, बल्कि मामा के घर से पैसे लाने का भी दबाव बनाते थे। ससुराल से तंग आकर फॉर्मानी अपने चाचा के घर आ गयी और अपने बेटे के साथ वहीं रहने लगी।

ऐसे लाइम लाइट में आईं फ़रमानी नाज
रिपोर्ट में फरमानी की मां फातिमा के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोग राहुल नाम के युवक की वीडियो बनाने के लिए उसके गांव आते थे. एक दिन वह फरमानी की आवाज पर इतना मोहित हो गये कि उसने न केवल उसका गाना रिकॉर्ड किया बल्कि उसे यूट्यूब पर पोस्ट भी कर दिया। यह गीत बहुत लोकप्रिय हुआ और फॉर्मानी को अपनी आजीविका मिली। फातेमा ने कहा कि फॉर्मानी ने अपने बच्चे की परवरिश के लिए संगीत को कमाई का जरिया बनाया।
इसे भी पढ़े-Amitabh Bachchan के नाती अगस्त्य नंदा संग डिनर पर गईं Suhana Khan, क्रॉप टॉप में दिखाई पतली कमर
कलाकार का कोई धर्म नहीं होता : फ़रमानी
मीडिया से बातचीत में फॉर्मानी ने कहा, “हम कभी नहीं गाते क्योंकि हम इस धर्म या उस धर्म के हैं। कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है। जब हम स्टूडियो में होते हैं, तो हम अपना धर्म भूल जाते हैं। हमारा एक ही धर्म है। धर्म वह है जो हम हैं हम कलाकार हैं। हम भजन और कव्वाली भी गाते हैं और अपने हुनर को लोगों तक पहुंचाते हैं।”